उत्तर प्रदेश में सोनभद्र में मिड डे मील में नमक रोटी देने के मामले में प्रिंसिपल रूद्र प्रसाद को निलंबित (Principal suspend for salt roti in mid day meal) कर दिया गया था. स्कूल के बच्चे प्रिंसिपल के सस्पेंड होने पर उनसे लिपटकर रोते नजर आए

उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के गुरेठ कंपोजिट स्कूल में मिड डे मील में नमक रोटी देने के मामले में प्रिंसिपल रूद्र प्रसाद को निलंबित (Principal suspend for salt roti in mid day meal) कर दिया गया था. स्कूल के बच्चे प्रिंसिपल के सस्पेंड होने पर उनसे लिपटकर रोते नजर आए.
सोनभद्र: जनपद के घोरावाल क्षेत्र के स्कूल में बच्चों को मिड डे मील में नमक रोटी देने पर प्रधानाचार्य को 24 अगस्त को निलंबित (sonbhadra Principal suspend) कर दिया गया था. शुक्रवार (26 अगस्त) को प्रिंसिपल के सस्पेंड होने पर स्कूल के बच्चे उनसे लिपटकर फूट-फूट कर रोते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्चों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने राजनीति कर उनके प्रिंसिपल को फंसाया है.
सोनभद्र के घोरावल क्षेत्र के स्कूल से 24 अगस्त को मिड डे मील में नमक रोटी की घटना सामने आई थी. घटना की शिकायत पर विभाग ने स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड (sonbhadra Principal suspend) कर दिया था. वहीं, इस मामले में एक और वीडियो सामने आया है. इसमें प्रिंसिपल स्कूल से विदा लेने लगे तो बच्चे उनसे लिपटकर रोने लगे. बच्चों ने प्रिंसिपल पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया है और इस घटना का जिम्मेदार ग्राम प्रधान को ठहराया है.
प्रिंसिपल से लिपटकर बिलखते बच्चों की भावुक कर देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में प्रिंसिपल भी बच्चों के साथ रोते दिखाई दे रहे हैं. यह मामला घोरावल क्षेत्र में गुरेठ कंपोजिट स्कूल (Gureth Composite School) का है. बच्चों ने बताया कि उनके एक शिक्षक और प्रिंसिपल रूद्र प्रसाद (Principal Rudra Prasad) को मिड डे मील में नमक रोटी बच्चों को खिलाने के आरोप में सस्पेंड किया है. वहीं, प्रिंसिपल शुक्रवार (26 अगस्त) को बच्चों से विदा लेने पहुंचे तो बच्चे अपने शिक्षक को जाने नहीं देना चाहते थे.
प्रसाद (Principal Rudra Prasad) घोरावल तहसील के गुरेठ कंपोजिट विद्यालय के प्रिंसिपल थे. उनके निलंबित होने की खबर जब स्कूल के स्टूडेंट्स को मिली तो उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. उन्होंने वर्ष 2010 से लेकर 25 अगस्त 2022 तक स्कूल में बच्चों को शिक्षा दी. बच्चों ने बताया कि उनके प्रिंसिपल निर्दोष हैं. उन्हें ग्राम प्रधान ने फंसाया है. सारी गलती ग्राम प्रधान की है. मिड डे मील बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान की थी. उन्होंने स्कूल में न तो सब्जी भेजी और न ही गैस सिलेंडर भेजा. इसी वजह से सभी बच्चों को नमक रोटी खानी पड़ी. बच्चों ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि उनके प्रिंसिपल और शिक्षक पर हुई कार्रवाई को वापस लिया जाए. अगर उनके शिक्षक स्कूल में नहीं रहेंगे तो वह भी स्कूल नहीं आएंगे.
प्रिंसिपल रूद्र प्रसाद ने बताया कि बीती 8 अगस्त से स्कूल में मिड डे मील बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान ने ले ली थी. लेकिन, उसके बाद ग्राम प्रधान मिड डे मील का पूरा सामान कभी भी रसोइयों को नहीं देता था. इस घटना के जिम्मेदार ग्राम प्रधान हैं. हमारे खिलाफ साजिश रची गई है, जिसके तहत मुझे फंसाया गया.

योगी सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में निपुण भारत फेलोशिप योजना के तहत करने जा रही है भर्ती, 4 साल का होगा सेवाकाल

योगी सरकार प्राइमरी स्कूल में बेहतर पढ़ाई के लिए करने जा रही है। इसके लिए यूपी मुख्यमंत्री निपुण भारत फेलोशिप योजना चलाई जाएगी। 118 युवा सीएम फेलोशिप योजना के तहत चुने जाएंगे।

अब बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अन्य क्षेत्रों के प्रोफेशनल भी काम करेंगे। इसके लिए यूपी मुख्यमंत्री निपुण भारत फेलोशिप योजना चलाई जाएगी। 10 ब्लॉकों पर एक युवा प्रोफेशनल को रखा जाएगा। लगभग 118 युवा सीएम फेलोशिप योजना के तहत चुने जाएंगे। इसकी कार्ययोजना समग्र शिक्षा अभियान ने तैयार कर ली है, जिस पर सरकार की अंतिम मुहर लगनी बाकी है।

इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने बजट दिया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल युवाओं को राज्य स्तर पर चयन होगा। चयन के लिए निजी एजेंसी की मदद ली जाएगी। इनकी आर्हता और मानदेय को लेकर अंतिम फैसला होना है लेकिन इसमें परास्नातक और प्रबंधन की डिग्री समेत जिलों में काम कर चुके लोगों को वरीयता दी जाएगी। ये फेलोशिप चार साल के लिए होगी। इसके पीछे मंशा है कि नियुक्त किए जाने वाले ये युवा निपुण भारत के मानकों पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत विभागीय अधिकारियों के साथ काम करेंगे और राज्य परियोजना निदेशालय को रिपोर्ट करेंगे।

पढ़ाई की बेहतरी के लिए करेंगे काम
ये ब्लॉक की शैक्षणिक प्रगति का डाटा रखेंगे और सभी मासिक बैठकों को डाटा के आधार पर संचालित करवाएंगे। इसके अलावा एआरपी व शिक्षक संकुल को लगातार प्रोत्साहन करते हुए उनकी मदद करेंगे कि अकादमिक दृष्टिकोण से उन्हें किन चीजों पर ध्यान रखना है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय निर्देशों का पालन करना, ब्लॉक में होने वाले थर्ड पार्टी मूल्यांकन में एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करना, दीक्षा रीड एलांग ऐप और निपुण भारत अभियान के लिए जनजागरूकता अभियान को स्थानीय जरूरत के हिसाब से प्लान करना होगा।

आकांक्षी ब्लॉक के लिए भी चल रही है फेलोशिप योजना
इससे पहले 100 आकांक्षी विकासखण्डों के लिए मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की गई है। इसमें चयनित युवाओं द्वारा अपने आवंटित ब्लॉकों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण और योजनाओं से जनमानस को अपेक्षित लाभ पहुंचाने के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे।

News Source – Hindustan News paper

दीक्षा एप पर नए कोर्स 7, 8, 9 हुए लॉन्च अंतिम तिथि से पहले करें खत्म END DATE 28 AUGUST

अनिवार्य प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश
Course 7,8,9 Launch
Start Date: 22 Aug 2022
End Date : 28 Aug 2022
समस्त BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
जैसा की आप अवगत हैं कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता एवं लीडरशिप विकास पर विशेष बल दिया गया है। इसी क्रम में प्रथमिक शिक्षकों की क्षमता वृद्धि हेतु दीक्षा के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण 08 अगस्त 2022 से प्रारम्भ किया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह दो अकादमिक तथा एक लीडरशिप कोर्स/विडियो प्रदेश-स्तर से भेजें जा रहें हैं।
सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 1 से 3 तक के शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें।
प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Course 7:
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31360765315176857612314
Course 8:
https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31360765398087270412320
Course 9 (Leadership Video Link):
https://www.youtube.com/watch?v=A64gR_VD_XM


Dashboard Link:
http://t.ly/zDL1
नोट:

  1. प्रशिक्षण से पहले सभी users अपना दीक्षा ऐप playstore से अनिवार्य रूप से update कर लें ।
  2. अपनी दीक्षा प्रोफाइल में district, block, school का चयन कर अपने दीक्षा प्रोफाइल को update कर ले ! विशेष बिंदु दीक्षा ऐप में किसी भी तकनीकी समस्या के लिए अपने जिले के संकुल शिक्षक या ए आर पी(ARP),SRG या खंड शिक्षा अधिकारी साहब से अवश्य फोन के द्वारा बात करें!
    आज्ञा से,
    महानिदेशक,
    स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

समस्त शिक्षकगण विशेष रूप से ध्यान दें – तीसरे सप्ताह के शिक्षक संदर्शिकाओं और कार्यपुस्तिकाओं के लिए कृपया संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 👇👇👇👇

समस्त शिक्षकगण विशेष रूप से ध्यान दीजिए-

जैसा कि आप अवगत हैं, पिछले सप्ताह शिक्षक संदर्शिका और कार्यपुस्तिका का दूसरा मॉड्यूल सभी शिक्षकों के साथ साझा किया गया था।

आशा है कि पूरे शिक्षकगण ने इसका भरपूर उपयोग किया और लाभान्वित हुए।

तीसरे सप्ताह के शिक्षक संदर्शिकाओं और कार्यपुस्तिकाओं के लिए कृपया संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 

Grade 1 – Hindi – Week 3 :- https://bit.ly/Week3-G1H

Grade 1 – Maths – Week 3 :- https://bit.ly/Week3-G1M

Grade 2 – Hindi – Week 3 :-https://bit.ly/Week3-G2H

Grade 2 – Maths – Week 3 :-https://bit.ly/Week3-G2M

Grade 3 – Hindi – Week 3 :- https://bit.ly/Week3-G3H

Grade 3 – Maths – Week 3 :-https://bit.ly/Week3-G3M

अति महत्वपूर्ण : मानव सम्पदा में एक दिन के चिकित्सकीय अवकाश हेतु नहीं देना होगा मेडिकल प्रमाण पत्र, देखें आदेश

प्रार्थना का पंचांग – 3 कार्यक्रम के अंतर्गत 13 जुलाई से 14 अगस्त तक जनपद में विद्यालयवार 77 अधिकारियों की लगायी गयी ड्यूटी, देखें आपके विद्यालय में किनकी लगी है ड्यूटी

DBT प्रक्रिया में आने वाली समस्याएं तथा शिक्षको द्वारा पूछे गए Questions Answers

  1. सारा नामांकन डीबीटी एप में नहीं दिख रहा है जिससे कि जो छात्र दिख नही रहे उनका डीबीटी नही हो पा रहा है।

Answer:- jo bacche nahi show ho rahe hai inhe ek baar dropout aur duplicate wale column me check kre yadi hai to inhe rollback kar le show ho jayenge.

2 . अगर किसी छात्र के पहले पिता का खाता लगा था और उसके पिता का देहांत हो गया है तो ऐसी स्थिति में खाता नहीं बदल पा रहा है।

Answer :-dbt me account ka option nahi diya gya hai aap sirf guardian ke aadhar ko lagaye .

  1. जिन छात्र का पिछली बार खाते में धनराशि नही पहुंची थी उनका भी खाता नहीं परिवर्तित हो पा रहा है।

Answer:- aise guardian ka aadhar lagaye jinka aadhar bank se link ho.

  1. किसी छात्र के माता पिता दोनो का आधार नहीं लगाया जा सक रहा है ऐसी स्थिति में उनका आधार प्रमाणित नहीं हो पा रहा।

Answer :- jab tk guardian ka aadhar nahi lagega tab tk wah baccha apramanit me show kare mata pita ke na hone par aap kisi any guardian ka aadhar laga sakte hai .

  1. प्रतिदिन कुल नामांकित छात्र पूरे हो जाने और प्रमाणित छात्र 0 हो जाने के कारण अध्यापक उन्ही छात्र का बार बार डीबीटी करते रह जाते है जिससे को रिपोर्ट नहीं बढ़ पा रही है।

Answer :- refresh all data kar le aapne jitne student verify kiye hai show ho jayenge.

  1. ऐसे छात्र जिनके भाई बहन विद्यालय में पढ़ रहे है उनका भी आधार प्रमाणित नहीं हो पा रहा है।

Answer :- student ke aadhar se student ki details aur guardian ke aadhar se guardian ki details fill kare verify ho jayenge .

  1. कुछ छात्रों के अभिभावक का आधार पहले से भरा हुआ है पर छात्र से संबंध वाला कॉलम खाली है और उसमे सिलेक्ट भी नही किया जा पा रहा है। Answer:- revert ka option block level par diya jayega aap un bacchon ko revert karke unke guardian ko edit kar sakte hai

इस आदेश से आप बिना बीटीसी, बीएड किये बन सकते हैं सरकारी शिक्षक वो भी मनपसंद के विद्यालय में

जौनपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बिना प्रशिक्षण के स्कूल में तैनाती का दिया गया आदेश। मृतक आश्रित कोटे से बनने वाले शिक्षक इस आदेश का उपयोग अपनी नियुक्ति में कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश न करने पर कोर्ट की शरण में जा कर उपर्युक्त आदेश का हवाला देते हुए अपनी नियुक्ति पा सकते हैं।

आदेश को सुरक्षित रख लें।।

Latest DA Hike : केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी, केंद्रीय कैबिनेट की मंज़ूरी, कर्मचारियों में खुशी की लहर

केंद्रीय कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर वेतन और पेंशन पाने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दे दी है. इस बढ़ोतरी के लागू होने के बाद अब केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को 31 फीसदी के स्थान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.

महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इस बढ़ोतरी से सरकारी कोष पर कुल 9,544.50 करोड़ रुपये सालाना का खर्चा बैठेगा. इस बढ़ोतरी से 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा पहुंचेगा. यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के फॉर्मूले के आधार पर बढ़ाया गया है.

महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की इस बढ़ोतरी के बाद सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन पाने वाले सभी लोगों को 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर DA में 540 रुपये की बढ़ोतरी हासिल होगी, और मूल वेतन 25,000 होने पर यह बढ़ोतरी 750 रुपये प्रतिमाह हो जाएगी. इसी तरह, 50,000 मूल वेतन पाने वालों को 1,500 रुपये प्रतिमाह का लाभ होगा, और मूल वेतन, यानी बेसिक सैलरी 1,00,000 रुपये पाने वालों को महंगाई भत्ते में 3 फीसदी वृद्धि होने के बाद कुल वेतन में 3,000 रुपये का फायदा हासिल होगा.

केंद्र सरकार का DA में वृद्धि का यह फैसला 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा, और नियमानुसार सरकारी कर्मियों-पेंशनधारको को जनवरी से फैसला लागू होने तक के समय का बकाया (Arrears) भी दिया जाएगा.

नेता क्यों नहीं लेते NPS का लाभ, विभिन्न कर्मचारी संगठनों की पेंशन से सम्बंधित शिकायतों के दृष्टिगत मुख्य सचिव द्वारा कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित, गिनाये NPS के लाभ,

नेता क्यों नहीं लेते NPS का लाभ, विभिन्न कर्मचारी संगठनों की पेंशन से सम्बंधित शिकायतों के दृष्टिगत मुख्य सचिव द्वारा कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित, गिनाये NPS के लाभ,