शैक्षिक सत्र 2021-22 में निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा क्रय से सम्ब्न्धित धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे छात्र/छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के खाते में हस्तान्तरित कराये जाने के सम्बंध में।

शैक्षिक सत्र 2021-22 में निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा क्रय से सम्ब्न्धित धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से सीधे छात्र/छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के खाते में हस्तान्तरित कराये जाने के संबंध मे।

यूपी में सरकार बनी तो बजट का 25 फीसद शिक्षा पर: सिसोदिया

प्रयागराज : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यहां कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की दशा में पहले बजट का 25 फीसद शिक्षा व्यवस्था सुधारने पर खर्च होगा। मौजूदा राज्य सरकार पर शिक्षा व्यवस्था को बंटाधार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बजट 17 घटाकर 13 फीसद करने से सरकारी स्कूलों के हालात बदतर हो गए हैं।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार को निशाने पर लेते हुए सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाली है लेकिन 40 फीसद स्कूलों में बिजली नहीं है। वर्ष 2017 तक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 60 फीसद थी जबकि निजी स्कूलों में 40 फीसद, लेकिन योगी सरकार में आंकड़ा उलट गया। हमारी सरकार बनी तो सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजा जाएगा। उन्होंने कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के स्वजनों को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा देने तथा घटना की सीबीआइ जांच की मांग भी की।

इससे पहले मनीष सिसोदिया ने राजर्षि टंडन मंडपम में पार्टी द्वारा आयोजित ‘यूपी की शिक्षा की बात, मनीष सिसोदिया के साथ’ कार्यक्रम में विद्यार्थियों एवं प्रबुद्ध वर्ग से संवाद किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

मनीष सिसोदिया ’ जागरण

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बोले, राज्य में सरकारी स्कूलों के हालात बदतर कहा, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाएंगे शिक्षकों को, विदेश में ट्रेनिंग

Join what’s app Group

https://chat.whatsapp.com/EkDz2nntebOAjYoqm338bE

Twitter @basicshikshak Follow us Twitter 👆

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन संचालन के संबंध में नवीन आदेश जारी

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भौतिक रूप से पठन-पाठन संचालन के संबंध में नवीन आदेश जारी

BASIC SHIKSHA : DBT के सम्बन्ध में बीएसए के निर्देश जारी, आधार प्रमाणीकरण में छात्रों की सही पहचान न होने पर प्र0अ0 होंगे जिम्मेदार

हाथरस : DBT के सम्बन्ध में बीएसए के निर्देश जारी, आधार प्रमाणीकरण में छात्रों की सही पहचान न होने पर प्र0अ0 होंगे जिम्मेदार

DBT FEEDING MOBILE AAP DOWNLOAD HERE 👆

एमडीएम योजनान्तर्गत विद्यालयों में रसोइयों के रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने का आदेश

एमडीएम योजनान्तर्गत विद्यालयों में रसोइयों के रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराने का आदेश

उ0 प्र0 सरकार : कल व परसो सभी विद्यालय और कॉलेज में भारी बारिश के कारण रहेगा अवकाश

कल सभी विद्यालय और कॉलेज में भारी बारिश के कारण रहेगा अवकाश

लखनऊ – ( BIG breaking )

  • कल पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे स्कूल ।
  • भारी बारिश के चलते यूपी सरकार ने लिए बड़ा फ़ैसला ।
  • UP में ऐहतियात के तौर पर कल स्कूल बंद रहेंगे ।
  • प्रदेश के कई हिस्सों में 3 दिन तक लगातार भारी बारिश की है चेतावनी ।

अगले 02 दिन-17 व 18 सितम्बर, 2021 को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश, सरकार द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति देखें

यूपी की शान बना बरेली का परिषदीय स्कूल, 22 AC लगे हैं, 1660 वर्तमान के एडमीशन, सांसदों विधायको तक की सिफारिश तक आती है एडमीशन के लिए, 👏📕ऐसे विद्यालय- शिक्षा भी मुफ्त📕👏

Superb! 👌👌 बरेली का परिषदीय विद्यालय “जसौली” 22 AC लगे हैं, 1660 वर्तमान के एडमीशन, सांसदों विधायको तक की सिफारिश तक आती है एडमीशन के लिए,📕ऐसे विद्यालय- शिक्षा भी मुफ्त 📕👏


प्राइवेट स्कूलों की महंगी पढ़ाई और आधुनिक सुविधाओं के बीच अगर बेसिक शिक्षा परिषद के किसी स्कूल में एडमिशन के लिए पेरेंट्स को सांसद, विधायक, प्रशासनिक अफसरों तक का जुगाड़ लगाना पड़े तो यही समझा जाएगा कि देश वाकई बदल रहा है. ये बदलाव बरेली में बेसिक शिक्षा परिषद के एक स्कूल की वजह से है, जो अपनी खूबियों की वजह से प्रदेश में भी विशेष होने का गौरव हासिल कर रहा है.

कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद जब यह विशेष स्कूल खुला तो यहां एडमिशन की होड़ लग गई. यहां एडमिशन के लिए परेंट्स सांसद, विधायक, मेयर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक के यहां से सिफारिशी पत्र लेकर पहुंचे हैं. इसके चलते यह स्कूल प्रदेश ही नहीं शायद देशभर के परिषदीय स्कूलों में सबसे अधिक छात्र संख्या वाला स्कूल बन गया है. यहां नए सत्र में छात्रों की संख्या 1700 का आंकड़ा छूने वाली है.


22 एसी लगे हैं स्कूल में बरेली के कंपोजिट विद्यालय जसोली

को विशेष बनाया है शहर के ही एक उद्योगपति मारिया ग्रुप के चेयरमैन शकील ने. उन्होंने दो साल पहले इस स्कूल को अपने स्तर से ही हॉलैंड के सरकारी स्कूलों की तर्ज पर संवारने का संकल्प लिया था, इस स्कूल का पूरा परिसर ही टाइल्स से सज चुका है. हर क्लास की दीवारों और फर्श पर अलग-अलग रंग और डिजाइन के टाइल्स लगाए गए हैं. इस स्कूल में 22 एसी लगाए गए हैं.

चाहिए 51 टीचर्स

यहां अभी कुल छात्र संख्या 1660 है और इनके लिए टीचिंग स्टाफ है मात्र आठ. इनमें भी दो अनुदेशक है. स्कूल, के हेड टीचर हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि आरटीई के तहत मानक निर्धारित किए गए हैं. इस मानक के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 30 स्टूडेंट्स पर एक टीचर तो उच्च प्राथमिक स्तर पर 35 बच्चों पर एक टीचर होना अनिवार्य है. ऐसे में यहां 51 टीचर होने चाहिए.

दो पाली में चल रहा स्कूल

छात्र संख्या अधिक होने से इस स्कूल को दो पालियों में चलाना पड़ रहा है. स्कूल के हेड टीचर हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि उनके पास 16 क्लास रूम्स है. इनमें अधिकतम 800 बच्चों तक को ही बिठाया जा सकता है. इसके चलते ही स्कूल को दो पलियों में चलाना पड़ रहा है.

लौटाए जा रहे हैं पेरेंट्स

स्कूल में एडमिशन के लिए परेंट्स में भारी उत्साह है. यहां अभी भी रोज 20 से अधिक परेंट्स बच्चों के एडमिशन के लिए पहुंचते है. स्कूल में पहले ही बच्चों की संख्या अधिक होने से हेड टीचर को इन पेरेंट्स से हाथ जोड़ने पड़ते हैं. वह हाथ जोड़कर इन परेंट्स से एडमिशन के लिए मना करते हैं.

खण्ड शिक्षा अधिकारी का आडियो वायरल मचा हड़कंप शिक्षक से मांगी रिश्वत

मुंगराबादशाहपुर । प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जहां लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने हेतु प्रयासरत हैं वहीं मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी एवं एक शिक्षक के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुई बातचीत का आडियो वायरल हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। उक्त आडियो में खण्ड विकास अधिकारी ने कहा है कि यदि शनिवार को रकम नहीं मिली तो सोमवार को रिकवरी की नोटिस जारी कर दी जाएगी। बताया जाता है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी जवाहर लाल यादव एवं एक राकेश कुमार नायक शिक्षक के बीच सौदेबाजी कर रकम की अदायगी को लेकर मोबाइल फोन पर हुई । बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई । जो इन दिनों सुर्खियों में है। बताया जाता है कि इस आडियो को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी उपलब्ध कराया गया है लेकिन अपने अधीनस्थ अधिकारी को बचाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उनके द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । इस सम्बन्ध में पूछे जाने हेतु जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका सीयूजी मोबाइल फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया जिससे उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।

श्रावस्ती: सपोर्टिव सुपर विजन के अंतर्गत किए गए निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों का रुका वेतन

श्रावस्ती: सपोर्टिव सुपर विजन के अंतर्गत किए गए निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों का रुका वेतन

परिषदीय विद्यालयों, बीआरसी, जिला कार्यालयों के निरीक्षण / पर्यवेक्षण हेतु प्रदेश स्तर से जनपदवार अधिकारी नामित, निरीक्षण प्रारूप सह सूची देखें

बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को अवकाश के लिए करना होगा मानव संपदा पोर्टल पर ही आवेदन

बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को अवकाश के लिए करना होगा मानव संपदा पोर्टल पर ही आवेदन

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा के अध्यापकों को अब सभी तरह के अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा। जो शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे उनके अवकाश मंजूर नहीं होंगे। चार दिन तक के अवकाश की स्वीकृति प्रधानाध्यापक करेंगे जबकि उससे अधिक के लिए खंड शिक्षाधिकारी की अनुमति जरूरी होगी। चिकित्सकीयअवकाश के लिए भी यही प्रक्रिया होगी। यदि मेडिकल सर्टीफिकेट अपलोड किया है तो दो दिन के भीतर खंड शिक्षाधिकारी को सहमति या असहमति देनी होगी। उसके बाद यह प्रार्थनापत्र बीएसए के पोर्टल पर पहुंच जाएगा। वहां भी दो दिन के भीतर उसका निस्तारण करना जरूरी होगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि चिकित्सकीय अवकाश के लिए आवेदन किया गया है और दिनों की संख्या 42 से कम है तो उसे स्वीकृति दी जा सकती है। दोबारा यदि आवेदन किया तो दोनों बार के अवकाश के दिन यदि 42 से अधिक हैं तो उसकी मंजूरी बीईओ व बीएस स्तर से होगी। शिक्षक को ज्वानिंग पोर्टल के जरिए करनी होगी।