कोरोना से मृत सभी कर्मियों के परिजनों को मिलेगी पुरानी पारिवारिक पेंशन इसके बदले एनपीएस में जमा फंड सरकार के खाते में जायेगा

कोरोना से मृत सभी कर्मियों के परिजनों को मिलेगी पुरानी पारिवारिक पेंशन इसके बदले एनपीएस में जमा फंड सरकार के खाते में जायेगा – covid19 dead employee will get old pension scheme

प्रयागराज। कोविड संक्रमण की वजह मरने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के परिजनों को पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के परिजनों को भी यह लाभ मिलेगा। हालांकि एनपीएस में जमा राशि सरकार के खाते में चली जाएगी। यानी, परिजनों को फंड नहीं मिलेगा।

जिले में विगत एक महीने में ही कोविड संक्रमण की वजह से 90 से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों की मौत हो गई। इनमें से 74 तो चुनावी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो गए। इनमें से कई शिक्षकों और कर्मचारियों को 2005 के बाद नियुक्ति मिली है। यानी ये लोग एनपीएस के दायरे में आते हैं लेकिन 2005 से पहले नियुक्त कर्मचारियों की तरह इन्हें भी पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा।


शिक्षक नेता अनुज पांडेय का कहना है कि सर्विस में रहते हुए निधन पर एनपीएस में भी पुरानी पेंशन दिए जाने का प्रावधान किया गया है। सर्विस मैटर एवं पेंशन के जानकार एजी ऑफिस से रिटायर हरिशंकर तिवारी का कहना है कि परिवार को पहले 10 वर्ष तक पूरी पेंशन यानी, वेतन का 50 फीसदी पेंशन मिलेगी। इसके बाद 33 फीसदी पेंशन मिलेगी। पेशन में नियमित तौर पर महंगाई भत्ते का भी लाभ मिलेगा लेकिन इसके एवज में एनपीएस में जमा कुल राशि सरकार के खाते में चली जाएगी।

असाधारण पेंशन की शुरु हुई मांग

कोविड से मरने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के परिवार के लिए असाधारण पेंशन की मांग शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ ने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के जिला संयोजक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इलाज के खर्च के भुगतान के साथ एक करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की गई है।

Uttar Pradesh Lockdown Update: उत्‍तर प्रदेश में 24 मई तक बढ़ी लॉकडाउन की अवधि, पटरी दुकानदारों को मिलेंगे 1 हजार रुपये महीने

यूपी की योगी सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई से 24 मई कर दी है। यानी एक हफ्ते और लोगों को पाबंदी झेलनी पड़ेंगी। इस दौरान योगी कैबिनेट ने पटरी दुकानदारों को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता देने का भी फैसला लिया है।

लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। पहले यह 17 मई तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 मई तक कर दिया गया है। शनिवार शाम योगी मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं पर पाबंदी नहीं रहेगी। लोगों को अस्‍पताल, राशन और मेडिकल स्‍टोर की सुविधा मिलती रहेगी। बैठक के दौरान पंजीकृत पटरी दुकानदारों को 1000 रुपये मासिक देने का फैसला भी लिया गया है।

यूपी के शहरी इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्‍या कम हो रही है, साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। लेकिन गांवों में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले सरकार के माथे पर बल ला रहे हैं। इसलिए यूपी सरकार कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लगातार लॉकडाउन अवधि बढ़ाती जा रही है। कोरोना वायरस से लड़ रहे उत्तर प्रदेश में अब ब्लैक फंगस के केस बढ़ने लगे हैं। कानपुर, लखनऊ, मथुरा समेत कई जिलों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। यूपी में अब तक ब्लैक फंगस से चार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। बढ़ रहे मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

UP Board 10th, 12th Exam 2021 : यूपीएमएसपी हाईस्कूल, इंटर की परीक्षाओं पर अभी फैसला नहीं, छात्र 20 मई के बाद पा सकेंगे अपडेट

UP Board 10th, 12th Exam 2021 : यूपीएमएसपी हाईस्कूल, इंटर की परीक्षाओं पर अभी फैसला नहीं, छात्र 20 मई के बाद पा सकेंगे अपडेट

UP Board 10th, 12th Exam 2021 : उत्तरर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं पर अभ कोई फैसला नहीं किया गया है। 15 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ की अध्यक्षता में हुई कोरोना समीक्षा बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई 2021 तक स्थगित करने फैसला लिया गया था। अब 20 मई के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर कुछ अपडेट मिल सकता है। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम काम करने की अनुमति दी गई है। लेकिन महामारी के बढ़़ते प्रकोप के कारण जिस तरह से सीबीएसई और आईसीएससीई बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था उससे यूपी बोर्ड 10वीं के भी कई छात्र परीक्षा रद्द होने को लेकर असमंजस में हैं।

चूंकि सरकार ने पहले ही परीक्षाओं को 20 मई तक के लिए स्थगित किया है ऐसे में अब परीक्षाओं को लेकर नई सूचना 20 मई के बाद ही मिल सकती है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया को बताया कि अभी 10वीं परीक्षा को रद्द किए जाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

यूपी सरकार ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं को 15 तक बंद रखने का आदेश दिया था। लेकिन अब राज्य में लॉकडान 17 मई तक होने से इस दौरान स्कूल कॉलेज भी बंद रह सकते हैं।

परीक्षाओं को लेकर चिंतित छात्र और शिक्षक-
कोरोना महारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई छात्र और शिक्षक चिंतित हैं। उन्हें डर सता रहा है कि इस महामारी के दौर में परीक्षाएं कराने से कहीं संक्रमण छात्रों में भी न फैल जाए। वहीं यह भी चिंता है कि कहीं परीक्षाएं रद्द हो गई तो उनकी मेहनत न बेकार चली जाए।

56 लाख छात्रों को परीक्षा का इंतजार :
यूपी बोर्ड कक्षा इसमें से कक्षा 12 परीक्षा के लिए 29,94,312 छात्रों ने और कक्षा 10 परीक्षा के लिए 26,09,501 छात्रों ने आवेदन किया है। कुल मिलाकर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।

समस्त BSAs : अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी

समस्त BSAs कृपया ध्यान दें:

अपर मुख्य सचिव महोदया द्वारा मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि इस सप्ताह में गुरुवार एवं शुक्रवार को जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा की जाएगी उसमें वे स्वयं निम्नलिखित बिंदुओ पर समीक्षा करेंगी:-(1) 69000 शिक्षक भर्ती में जितनी भी विसंगतियों के बारे में जनपद लेवल की कमेटी को निर्णय लेना था, वह पूर्ण कर लिया गया है, या नहीं। किसी भी स्तर पर उसको लंबित रखना स्वीकार्य नहीं होगा।(2) अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण एवं नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन आहरण के लिए जो कार्यवाही पूर्ण करनी थी, वो पूर्ण करके सूचनाएं अद्यावधिक कर दी गई या नहीं?
कृपया उक्त का संज्ञान लेते हुए पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

उपर्युक्त जनपदों द्वारा अद्यतन अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सूचना प्रेेषित नही की गयी है। जबकि परिषद के पत्र संख्या-बे0शि0प0/3647-3702/2021-21, दिनांक 04.05.021 द्वारा दिनांक 05.05.2021 को सायं 04 बजे तक सूचनायें उपलब्ध कराने हेतु निर्देश प्रेषित किये गये थेें।साथ ही कल दिनांक 06.05.2021 को होने वाली वी0सी0 में जनपद शामली, मेरठ, पीलीभीत, कासगंज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, बाराबंकी, देवरिया, चन्दौली, मीरजापुर, बुलन्दशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजहाॅपुर, बांदा, अम्बेडकरनगर, बहराइच, कुशीनगर, सोनभद्र, मऊ की 69000 सूचना भी अद्यतन अप्राप्त है।उपर्युक्त सूचनायें तत्काल प्रेषित करें।

ऑनलाइन क्लास पर रोक का आदेश जारी, सभी बोर्डों पर नियम होगा लागू

प्रयागराज कोरोना महामारी को देखते हुए प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 15 मई और पहली से आठवीं तक के परिषदीय विद्यालयों के साथ दूसरे बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में 20 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह आदेश यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल एवं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद एवं यूपी बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। इससे पहले पहली से आठवीं तक के स्कूलों में 20 मई तक वर्क फ्राम होम के साथ ऑनलाइन क्लास चलाने की अनुमति दी गई थी।

विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास के साथ वर्क फ्राम होम की अनुमति दी गई थी। आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में शिक्षक घर से काम करेंगे जबकि जिला प्रशासन की ओर से सौंपे गए प्रशासनिक कार्यों को शत प्रतिशत संपादित करेंगे। यूपी बोर्ड सचिव ने यह निर्देश प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजा है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शासन की ओर से निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पहली से 8वीं तक के सभी मान्यता प्राप्त एवं परिषदीय स्कूलों में 20 मई तक क्लास चलाने के आदेश को स्थगित कर दिया गया है।

कोर्ट पर टिप्पणी मामले में सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी

कोर्ट पर टिप्पणी मामले में सहायक अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय /सहायता प्राप्त/मान्य प्राप्त/कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में पठन-पाठन रहेगा 20 मई तक स्थगित, देखें यह आर्डर

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय /सहायता प्राप्त/मान्य प्राप्त/कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालयों में पठन-पाठन रहेगा 20 मई तक स्थगित, देखें यह आर्डर

प्रतापगढ़ जिले में पंचायत चुनाव 2021 मतगणना प्रशिक्षण का 463 कर्मियों ने किया बहिष्कार, अनुपस्थित कार्मिकों का आधिकारिक विवरण देखें

प्रतापगढ़ जिले में पंचायत चुनाव 2021 मतगणना प्रशिक्षण का 463 कर्मियों ने किया बहिष्कार, अनुपस्थित कार्मिकों का आधिकारिक विवरण देखें 

कोरोना संक्रामित लोगों का इलाज व बचाव करते समय कोरोना से मृत्यु होने पर उन कार्मिकों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये एकमुश्त, यूपी सरकार का शासनादेश देखें

कोरोना संक्रामित लोगों का इलाज व बचाव करते समय कोरोना से मृत्यु होने पर उन कार्मिकों के आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख रुपये एकमुश्त, यूपी सरकार का शासनादेश देखें

चुनाव ड्यूटी में लगीं महिला कर्मियों को रात में घर जाने की होगी छूट

बदायूं। पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराने के लिए जिन महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनको रात में घर आने की छूट होगी। अगले दिन मतदान शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले उनको संबंधित मतदेय स्थल पर पहुंचना होगा। जिले में 19 अप्रैल को 3150 स्थलों पर मतदान होना है।

पहली बार पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए एक साथ मतदान कराया जा रहा है। ऐसे में काफी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत है। अब तक करीब 22 हजार कर्मचारियों का डाटा फीड हो चुका है। चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। काफी संख्या में महिला कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 19 अप्रैल को मतदान से पहले 18 अप्रैल को पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। रात को यह पोलिंग पार्टियां संबंधित मतदान केंद्र और मतदेय स्थल पर ठहरेंगी। काफी संख्या में ऐसे मतदेय स्थल भी हैं जहां महिला कर्मचारियों के लिए रात में ठहरने की ठीक व्यवस्था नहीं है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने महिला कर्मचारियों को रात में अपने घर जाने की छूट दी है। इसके साथ ही मतदान वाले दिन उनको मतदान से कम से कम दो घंटे पहले मतदेय स्थल पर पहुंचना होगा।

प्रथम चरण में जिन जिलों में मतदान हुआ है वहां महिला कर्मचारियों को रात में घर जाने की सुविधा निर्वाचन आयोग ने दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के नियम पूरे प्रदेश में समान हैं। – धर्मेंद्र सिंह, प्रेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग