हड़बड़ी में स्कूलों को नहीं खोला जाएगा, एचआरडी मिनिस्ट्री में हुई बैठक, अनलॉक में सबसे आखिर में आएगा स्कूलों का नंबर

नई दिल्ली: सरकार कोरोना संकट के बीच स्कूल खोलने में गड़बड़ी नहीं दिखाएगी। एचआरडी मिनिस्ट्री ने साफ किया है कि अभी तत्काल स्कूल-कॉलेज खोलने के संभावनाएं नहीं हैं। दरअसल पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में यह तर्क सामने आया था कि एक सितंबर से चरणों में खोले जा स्कूल सकते हैं और इसके लिए कुछ विकल्प भीसुझाए गए थे। सूत्रों के अनुसार, सोमवार के एचडी मिनिस्ट्री में हुई मीटिंग में तय किया गया है कि अभी स्कूलों को खोलने पर विचार नहीं किया जाएगा। सहमति बनी कि कोरोना के हालात अभी भी गंभीर है, ऐसे में अभी किसी भी विकल्पों के साथ इन्हें खोलने का जोखिम नहीं लिया जा सकता है। कमेटी ने पहले इस विकल्प पर विचार किया था कि 1 सितंबर से हाई स्कूलों के चरणों में खोला जाए और तीन महीने के चरणवद्ध तरीके से की कक्षाएं को भी खोला जाएगा।

लेकिन अधिकारियों के अनुसार इसमें डेट को लेकर कोई सहमति नहीं बनी थी और एक मॉडल के तौर पर इस पर बातचीत की गई थी। कई राज्यों ने भी स्कूलों को खोलने के प्रति अपनी चिंता जाहिर की है। अधिकारियों के अनुसार हालात की समीक्षा नियमित रूप से होगी और जब हालात वास्तव में सामान्य होंगे तो इस बारे में सभी से सहमति लेकर स्कूलों को खोलने पर फैसला होगा। वहीं सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वाढ़ प्रभावित 6 राज्यों के सीएम के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की। इनमें बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, असम, केरल और कर्नाटक के सीएम शामिल थे। चर्चा के दौरान कोरोना के हालात पर भी चर्चा हुई।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1303 पदों पर जल्द शुरू हो सकती है भर्ती

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1303 पदों पर जल्द शुरू हो सकती है भर्ती

प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 1303 पदों का अधियाचन (रिक्त पदों पर भर्ती की संस्तुति का पत्र) उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भेज दिया है। यह 1303 पद असिस्टेंट प्रोफेसर उन 3900 रिक्त पदों में शामिल हैं, जिनका निदेशालय के स्तर से छात्र-शिक्षक अनुपात के मानकों के मुताबिक सत्यापन करवाया जा रहा है।

1303 पद 15 विषयों के हैं हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आयोग इन 1303 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा या फिर सभी 3900 पदों का अधियाचन आने का इंतजार करेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर चंद विश्वकर्मा ने बताया कि अधियाचन मिलने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय और शासन में बात कर निर्णय लिया जाएगा। अगर शेष पद जल्द आने की संभावना होगी तो 3900 पदों की भर्ती प्रक्रिया एक साथ शुरू की जाएगी। देरी होने पर 1303 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि उच्च शिक्षा निदेशालय को प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों से विभिन्न विषयों के 3900 रिक्त पदों के बारे में जानकारी मिली थी। निदेशालय ने फरवरी 2020 में शासन को पदों का विवरण भेजा था। इस आशा के साथ कि वहां से स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती के लिए अधियाचन आयोग को भेज दिया जाएगा लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए मार्च में हुए लॉकडाउन के कारण शासन से अनुमति नहीं मिल पाई थी। पिछले दिनों शासन ने अधियाचन भेजने की अनुमति दी थी। निदेशालय आयोग को अधियाचन भेजने से पूर्व छात्र-शिक्षक अनुपात के मुताबिक पदों का एक बार फिर सत्यापन करवा रहा है, इस प्रक्रिया में लगने वाले वक्त को देखते हुए निदेशालय ने आयोग को चरणबद्ध अधियाचन भेजने का निर्णय लिया है।

 इस क्रम में पहले चरण में 1303 पदों का अधियाचन भेजा गया है। माना जा रहा है कि प्रतियोगी छात्रों का इंतजार बहुत जल्द समाप्त हो सकता है। आयोग में लंबे समय से असिस्टेंट प्रोफेसर की कोई भर्ती शुरू नहीं हो सकी है इसलिए प्रतियोगी छात्रों को इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार है।

हरदोई : विज्ञान- गणित शिक्षक भर्ती के 14 बर्खास्त शिक्षकों पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट

हरदोई : विज्ञान- गणित के 14 बर्खास्त शिक्षकों पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट।

हरदोई : परिषदीय विद्यालयों में फर्जीवाड़े में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक भर्ती में फर्जी अंक पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले बर्खास्त 14 अध्यापकों पर कोतवाली शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

वर्ष 2005-06 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हुई विज्ञान-गणित की भर्ती में फर्जी टीईटी अंक पत्र के आधार पर 15 ने नौकरी हासिल की थी। जांच में पकड़े जाने पर उन्हें बखार्स्त कर एफआईआर का आदेश दिया गया था, लेकिन कछौना क्षेत्र में एक पर एफआईआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। अब शासन स्तर से सख्ती की गई तो शेष 14 पर भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बीएसए कार्यालय से दी गई तहरीर के अनुसार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हरियावां विकास खंड में जूनियर टाटपुर जुड़ौरा के कौशलेंद्र यादव, जूनियर सिरसा के रविंद्र सिंह, जूनियर इंदौर के उपेंद्र सिंह,। टोडरपुर विकास खंड में जूनियर पीला महुआ के पंकज कुमार, जूनियर सेमरियावां के प्रमोद कुमार, जूनियर सरायरानक के महेंद्र सिंह। भरखनी विकास खंड के जूनियर उचिया कला के अमर सिंह, जूनियर चकराता के महादेव सरन, जूनियर रतनपुर के मक्खन लाल। भरावन विकास खंड में जूनियर श्याम दिसपुर की भुवनेश। कावां विकास खंड में जूनियर त्योनाकला के देवेंद्र कुमार रघुवंशी। पिहानी के जूनियर मगरापुर के मितेंद्र सिंह, हरपालपुर के जूनियर महादयानकला के जितेंद्र सिंह व जूनियर नेवादा चौगवां के अरुण शर्मा का नाम शामिल है। कोतवाल जगदीश कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है। सभी के विरुद्ध मामला दर्ज लिया गया है।

राज्य स्तरीय ICT आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का परिणाम जारी, चयनित शिक्षकों की सूची देखें

राज्य स्तरीय ICT आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का परिणाम जारी, चयनित शिक्षकों की सूची देखें

हरदोई रिश्वत वायरल वीडियो मामने ने पकड़ा तूल, बीईओ पर भ्रष्टाचार की एफआईआर, डीएम ने बीईओ और बीएसए की संपत्तियों की जांच को शासन को भेजा पत्र।


🔴 बीएसए ने बीईओ के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
🔴 डीएम ने स्थानांतरण के साथ चल अचल संपत्ति की जांच के लिए लिखा पत्र।

देखिए आदेश👇

श्रीमती शुचि गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी (अतिरिक्त प्रभार विकास क्षेत्र शाहाबाद) हरदोई द्वारा निन्दनीय कृत्य करने एवं स्वैच्छाचारिता बरतने के कराण उक्त अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

इससे डीएम ने बीएसए के तबादले, बीईओ के निलंबन और दोनों की चल अचल संपत्तियों की जांच कराने के संबंध में शासन को लिखा है। भरखनी की खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता के पास शाहाबाद का भी अतिरिक्त प्रभार है।

उनका एक वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। वीडियो में शुचि गुप्ता एक पेंशनर से पेंशन संबंधी प्रकरण के निस्तारण के लिए रुपये मांगते और बीएसए को भी इसमें हिस्सा देने की बात करते हुए नजर आ रही हैं।

पूरे मामले पर गत सप्ताह बीएसए हेमंत राव ने बीईओ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। इससे संतुष्ट न होने पर बीएसए ने बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए लिख दिया था।

अब बीएसए हेमंत राव ने पूरे प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी शुुचि गुप्ता के विरुद्ध शाहाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि शुुचि गुप्ता निवासी भाटनटोला शाहजहांपुर का सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल हुआ है। शुचि गुप्ता के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई है। पूरे मामले की जांच सीओ शाहाबाद अखिलेश राजन करेंगे। 


बीएसए की संलिप्तता की भी होगी जांच

जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को पूरे प्रकरण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की संभावित संलिप्तता की भी जांच कराने को पत्र लिखा है। डीएम ने इसके लिए शासन स्तर से टीम गठित करने और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव का तबादला जनपद से किए जाने को भी लिखा है।

श्रीमती शुचि गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO भरखनी (अतिरिक्त प्रभार विकास क्षेत्र शाहाबाद) हरदोई द्वारा निन्दनीय कृत्य करने एवं स्वैच्छाचारिता बरतने के कराण उक्त अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

श्रीमती शुचि गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी (अतिरिक्त प्रभार विकास क्षेत्र शाहाबाद) हरदोई द्वारा निन्दनीय कृत्य करने एवं स्वैच्छाचारिता बरतने के कराण उक्त अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।

FATEHPUR – इनकम टैक्स विवाद निवारण कैम्प आयोजन डीएम ने किया रद्द, अब ऑनलाइन ही निस्तारित होंगे मामले, बेसिक शिक्षा के 650 शिक्षकों पर 1 करोड़ टैक्स चोरी का था आरोप, income tax matters

इनकम टैक्स विवाद निवारण कैम्प आयोजन डीएम ने किया रद्द, अब ऑनलाइन ही निस्तारित होंगे मामले, बेसिक शिक्षा के 650 शिक्षकों पर 1 करोड़ टैक्स चोरी का था आरोप, income tax matters

जिलाधिकारी महोदय  फतेहपुर,द्वारा दिए गए विशेष निर्देश ,कोविड -19 महामारी एवं शिक्षक संगठनों के विशेष अनुरोध को दृष्टिगत करते हुए आगामी आयकर कैम्प (जो विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित किया जाना था ) को अग्रिम सूचना तक स्थगित किया जाता है ।
 शिक्षक अपने अभिलेख अथवा स्पष्टीकरण मेल आईडी  [email protected] अथवा व्हाट्सएप्प  9452377253 पर भेज सकते हैं ।शार्ट टैक्स की धनराशि चालान संख्या ITNS281 के माध्यम से लेखा कार्यालय के टैन पर दिनांक 20 अगस्त तक जमा करवा कर मेल [email protected] अथवा व्हाट्सएप्प से सूचित किया जा सकता है । चालान जमा करवाने से पूर्व विभागीय कर सलाहकार से कन्फर्म कर लें । जिससे कि किसी भी धारा या कर निर्धारण वर्ष अथवा कोड की गलती होने पर धनराशि दोबारा जमा करने से बचा जा सके । आयकर जमा करने में या चालान संबंधी किसी समस्या के लिए श्री विवेक तिवारी 9311412372 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

CHITRAKOOT : कोविड-19 रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन में बेसिक शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी, देखें आर्डर

CHITRAKOOT:- कोविड-19 रोकथाम हेतु कंटेनमेंट जोन में बेसिक शिक्षकों की लगाई गई ड्यूटी

परिषदीय स्कूलों को मुफ्त इंटरनेट बीएसए का निर्देश एवं 58000 बच्चों के पास नहीं है इस स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी

🔴ग्राम पंचायत में स्थित परिषदीय विद्यालयों में इंटरनेट की सुविधा

🔴इंटरनेट स्थापना संबंधी कार्य सुनिश्चित कराने को कहा

कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों के शुरुआती सर्वे में ये आंकड़े सामने आए हैं। हम प्रत्येक बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ना चाहते हैं और प्रयास कर रहे हैं इसके लिए सामुदायिक सहभागिता का भी सहारा लेंगे।। आर्यन विश्वकर्मा डीआईओएस प्रयागराज

🔴निरीक्षण की और से कराए गए सर्वेक्षण में पता चला हक़ीक़त

🔴 इंटर कॉलेजों में 9 से 12 तक के 306470बच्चे हैं पंजीकृत

🔴 इनमें से 248240 बच्चों के पास स्मार्टफोन लैपटॉप यह टीवी है उपलब्ध

🔴स्मार्ट फोन और लैपटॉप ना होने से बाधित हो रही इन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई।

कोरोना में अभिभावकों की समस्या समझे स्कूल

🔴 फीस नहीं विषय पर ऑनलाइन संवाद आयोजित किया गया

🔴शुल्क भुगतान के लिए दबाव बनाना उचित नहीं है।