सभी शिक्षक साथी अपना मानव सम्पदा पोर्टल एक बार पुनः खोल कर अवश्य चेक कर ले क्यूंकि उसमे कुछ बदलाव किए गए हैं
मानव सम्पदा पोर्टल पर डाक्यूमेंट्स आज पुनः अपलोड होने प्रारम्भ हो गए हैं।आप सभी अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।साथ ही यह भी अवगत कराना है कि जो डाक्यूमेंट्स आपके वेरीफाई हो गए हैं उसके सामने ARCHIEVED लिख कर आ रहा है और जिस डाक्यूमेंट्स में कोई गलती है उसके सामने एडिट का ऑप्शन आ रहा है यथा रोल नम्बर,इशू डेट गलत हो तब।
जैसा की आप सभी शिक्षकों को पता ही है कि वेबसाइट मानव संपदा पोर्टल की ठीक से काम नहीं कर रही है कभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने का लिंक बंद हो जाता है तो कहीं सर्वर की दिक्कत इन तमाम मुसीबतों के चलते हमारे शिक्षक लगातार परेशानियों से जूझ रहे हैं और इस लॉकडाउन पीरियड में लगातार उन्हें कहीं साइबर कैफे तो कही कंप्यूटर सेंटर पर जाना पड़ रहा है कोरोनावायरस भीषण संक्रमण से हमारे शिक्षकों में संक्रमण का भी खतरा मंडरा रहा है ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि तत्काल मानव संपदा पोर्टल की वेबसाइट को ठीक किया जाए जिससे शिक्षक समय रहते दस्तावेज अपलोड कर सकें।इतना ही नहीं सरकार द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई निश्चित की गई है साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर 31 तक डाटा अपलोड नहीं होता है तो उन्हें जुलाई का वेतन नहीं दिया जाएगा। लेकिन अभी तक शिक्षकों का वेबसाइट के सर्वर में दिक्कत के चलते डाटा अपलोड नहीं हो सका है।शासन को तुरंत इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए शिक्षकों की समस्या का समाधान करना चाहिए और डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख में वृद्धि की जानी चाहिए।दस्तावेज अपलोड करने के समिट बटन पर नीचे लिख कर आ रहा है
क्या उपलोड करें? अपलोड होने वाले दस्तावेजों की सूची: 1.10 वीं मार्कशीट 2.10 वाँ प्रमाण पत्र 3.12 वीं की मार्कशीट 4.12 वाँ प्रमाण पत्र 5. स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट 6. स्नातक degree प्रमाण पत्र 7. BTC अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट 8. बीटीसी प्रमाण पत्र/ SBTC प्रमाणपत्र 9. टीईटी / सीटीईटी प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो) 10 पैन कार्ड 11 डीएल (वैकल्पिक अनिवार्य नहीं)
यह सभी डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित चरण का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर अपलोड करें।
अब कोई भी अपने डॉक्यूमेंट पिछले दिनों जारी की गई मेल आईडी पर न भेजा गया। अपने डॉक्यूमेंट स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपकी डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गई है इसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी। डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें? डॉक्यूमेंट अपलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी-
1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें। (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें और पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्मतिथि जैसे ABC19XX, जिन्होंने पसवॉर्ड बदल दिया है वे अपने पासवर्ड का प्रयोग करें) 2. लॉगिन के उपरांत GENERAL ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसमें नीचे की ओर view upload document का ऑप्शन आ रहा होगा। 4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है। दो प्रकार का दस्तावेज है (I) शिक्षा(Education) (शिक्षा में मार्कशीट और प्रमाण पत्र) (ii) अन्य लोग डीएल और पैनकार्ड में सभी डॉक्यूमेंट jpg/.jpeg, .pdf फॉर्म में अपलोड होंगे। किसी सहायता के लिए आप कंप्यूटर कैफ़े का प्रयोग कर सकते हैं। (maximum file size – 100kb, valid file type – .jpg/.jpeg, .pdf))
मानव सम्पदा पर कुछ प्रश्नों का समाधान:
०१– 10th के लिए Stream/speciality कॉलम में-NA सेलेक्ट करना पड़ेगा।
०२– BTC के लिए *Document type इस कॉलम में सर्टिफिकेट/मार्कसीट जिसे पहके अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name – में certificate courses सेलेक्ट करें stream/speciality -कॉलम में BTC का ऑप्शन आ जायेगा।।
०३– Ctet, TET, Ett, jbt, ntt, के लिए Document type– सर्टिफिकेट/मार्कसीट में जिसे पहले अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name में- teacher Training Course सेलेक्ट करना होगा, Stream/speciality — कॉलम में- CTET, TET ये सब मिल जाएगा
०४– स्नातक स्तर के डाक्यूमेंट अपलोड करते समय Stream speciality- कॉलम में क्या दर्ज किया जाय, इसे लेकर कन्फ्यूजन है लोगो में, इसी निराकरण के लिए आज मैं कुछ मित्रो से बात किया हूँ इस संबंध में जिसका सॉल्यूशन नीचे दे रहा हूँ,👇
०१ Document type- Marksheet/Certificate ०२ Qualification name- BA, B.sc, या जो भी हो, ०३ Stream speciality— इस कॉलम में लास्ट ईयर के दो विषय में से कोई एक,(और उसी दो में से जिस विषय से आगे डिग्री ली गई हो उसे सेलेक्ट करें)
Stream speciality में क्या दर्ज किया जाय इसे लेकर काफ़ी भ्रम बना हुआ है। जहां तक मैं समझ पा रहा हूँ,और इसके कुछ जानकार लोगो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि Stream speciality- कॉलम में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय होते है, इन दो विषय मे से आप वही विषय सेलेक्ट करे जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन के आगे पढाई/डिग्री(MA, M. sc. etc) ली है. 👉Issue Date – की बाध्यता नही है।
नोट- यह कार्य समयबद्घ है। डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और वेतन आहरित होना संभव नहीं हो पायेगा। आप इसलिए 31 जुलाई तक आपको किसी भी कंप्यूटर कैफ़े पर अपने उक्त डॉक्यूमेंट ले जाएं अपना मानव संपदा पोर्टल पर एहम आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त विवरण स्टेप्स का प्रयोग करते हुए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके हाल ही में करा लें।