मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन होगी तैनाती, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तय किए मानक

मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन होगी तैनाती, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तय किए मानक

लखनऊ : प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों व हाईस्कूल में प्रोन्नत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता समेत समकक्ष पदों पर तैनाती ऑनलाइन होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मानक तय कर दिए हैं। तैनाती की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेन्द्र देव ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षक के खुद कैंसर, एचआईवी, किडनी, लिवर के गंभीर रोगों से ग्रस्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता समेत समकक्ष शिक्षक को वरीयता दी जाएगी। इसके लिए प्रतिष्ठित चिकित्सालाय जैसे एम्स, पीजीआई, राज्य चिकित्सा महाविद्यालय या चिकित्सा बोर्ड द्वारा जारी प्रमाणपत्र मान्य होगा।



इसके अलावा स्वयं दिव्यांग की श्रेणी में होने पर अलग-अलग अंक दिए जाएंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य होगा। पति या पत्नी के सरकारी सेवा में होने पर ही एक ही जिले या स्थान पर मानक के तहत गुणांक का लाभ दिया जाएगा।


छात्रों की उपस्थिति बढ़ाएं

खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति को बेहतर करने के साथ कक्षा में पठन-पाठन को बेहतर बनाएंगे। निपुण भारत पोर्टल पर उपलब्ध डैशबोर्ड के माध्यम से पांच बिन्दुओं पर मिशन मोड में अगले तीन महीने तक काम किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है।

मानव सम्पदा पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश के सम्बन्ध हुए महत्वपूर्ण संशोधन, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस सटीक सूचना

मानव सम्पदा पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश के सम्बन्ध हुए महत्वपूर्ण संशोधन, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस सटीक सूचना
मानव संपदा (ehrms portal) के Leave module में हुए महत्वपूर्ण संशोधन निम्नवत है.

🔴 आकस्मिक अवकाश के बीच में पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश आपके CL बैलेंस से काट लिए जाएंगे।


यदि किसी भी लगातार आकस्मिक अवकाश के बीच में सार्वजनिक अवकाश या रविवार आ रहा है तो उनके लिए अलग-अलग आवेदन करें ।


🔴 आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त सभी अवकाश जैसे EL, मातृत्व अवकाश, CCL,ML आदि के उपरांत Joining request अनिवार्य रूप से भेजी जाएगी ।


Joining request Approve न होने तक अन्य अवकाश online आवेदन कर पाना संभव नहीं होगा ।


🔴 आकस्मिक अवकाश के prefix और suffix को ध्यान पूर्वक भरा जाए । यदि आपके द्वारा गलत suffix भर दिया जाता है तो suffix वाले दिन आप अवकाश नहीं Apply कर पाएंगे ।


🔴 Self leave cancellation का option आवेदित अवकाश के एक दिन पूर्व तक ही उपलब्ध रहेगा ।


आवेदित अवकाश की दिनांक को Self leave cancellation का ऑप्शन उपलब्ध नहीं रहेगा ।


🔴 आवेदित अवकाश की दिनांक से तथा दिनांक के उपरांत leave को कैंसिल कराने के लिए आपको Leave cancellation request अपने Reporting officer को स्वीकृत करने हेतु भेजनी होगी ।


🔴 मेडिकल लीव, सीसीएल आदि अवकाश के एक्सटेंशन के लिए आपको पूर्व आवेदित अवकाश के Reference से apply करना होगा जिसके लिए पूर्व आवेदित अवकाश का Reporting officer द्वारा स्वीकृत होना अनिवार्य है तथा एक्सटेंशन लीव पूर्व में आवेदित अवकाश के स्वीकृत रिपोर्टिंग ऑफिसर जैसे BEO या BSA के पास जाएगी ।

नवनियुक्त शिक्षकों की सर्विस बुक एक हफ्ते में मानव सम्पदा पोर्टल में होगी दर्ज़ Manav Sampda Service Book Data Collection form Download

Manav Sampda Service Book Data Collection form pdf

🛑 मानव संपदा : मानव संपदा में अवकाश आवेदन कैसे किया जाता है, एम्पलाई कोड की स्थिति तथा ई सर्विस बुक कैसे डाउनलोड की जाती है, जानने के लिए देखें

👉How to Apply casual leave maternity leave child care leave service book verification details Please Click Here👈

मानव सम्पदा पोर्टल पर आपने जो प्रमाण पत्र अपलोड किए हैं वह सही है नही, ऐसे जाने

मानव सम्पदा पोर्टल पर आपने जो प्रमाण पत्र अपलोड किए हैं वह सही है नही, ऐसे जाने – know your upload document is right or wrong in ehrms

मानव संपदा पोर्टल पर यदि आपने अपना डाक्यूमेंट अपलोड कर दिया है, तो विभाग के मानक के अनुसार सही है या नही इसे देखे:


Archived(संग्रहीत)..Delete

Edit……..Delete

Pdf……..Delete


01- यदि आपके द्वारा अपलोड डाक्यूमेंट के सामने पीडीएफ(PDF) फाइल नहीं दिख रही है और उस डाक्यूमेंट/फाइल के कॉलम में Archived और एक्शन के कॉलम में Delete अंकित है तो इसका तात्पर्य कि आपके द्वारा अपलोड डॉक्युमेंट्स मानक के अनुरूप है और इस डाक्यूमेंट/File को विभाग द्वारा Archived(संग्रहीत) कर लिया गया है।।

2- Archived(संग्रहीत) के स्थान पर यदि edit लिखकर आ रहा है तो रोल नम्बर/बोर्ड/विश्वविद्यालय कुछ न कुछ गलत दर्ज किया गया है,ऐसे में आप आप संबंधित डॉक्यूमेंट का पीडीएफ(pdf) देखें ,जो भी गलती हो उसे करेक्शन करने के बाद फिर से अपलोड करें। यदि आपको गलती समझ में नहीं आ रही है तो आप उस डॉक्यूमेंट को डिलीट करके पुनः अपलोड करें।

3- अगर डाक्यूमेंट के सामने पीडीएफ(Pdf) और Action कॉलम में Delete लिखकर आ रहा है तो इसका मतलब  अभी डाक्यूमेंट अप्रूव नही हुआ है, बाद में /दो चार दिन में हो सकता है।

eHRMS MANAV SAMPADA PORTAL :मानव संपदा पोर्टल पर यह काम करना ना भूलें, अभिलेख अपलोड करने के बाद यह कार्य भी करना जरूरी है

मानव संपदा पोर्टल पर जिन लोगों ने शैक्षिक अभिलेख अपलोड कर दिए हैं उनको आगे भी अब कुछ कार्य करना शेष है। 


अब उन्हें यह चेक करना है कि उनके अभिलेख सही माने गए हैं या नहीं। अगर आपने यह काम अभी नहीं किया तो पोर्टल लॉक करने के बाद आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अतः सभी लोग जल्द से जल्द यह कार्य सुनिश्चित कर लें । आइए जाने हमें करना क्या है? 


सबसे पहले हमें पीहू और अपलोड डॉक्युमेंट सेक्शन में जाकर यह देखना है कि हमारे डॉक्यूमेंट आर्चीज हो गए हैं या नहीं! Archive होने से तात्पर्य है कि आपके डॉक्यूमेंट सही हैं और एक्सेप्ट कर लिए गए हैं, यह दिए गए मानक के अनुरूप हैं। दूसरी दशा में Archive के स्थान पर यदि edit लिखकर आ रहा है तो आप संबंधित डॉक्यूमेंट का पीडीएफ देखें तथा उसको अपडेट कर दें, जो भी गलती हो उसमें करेक्शन करने के बाद ही अपडेट करें। यदि आपको गलती समझ में नहीं आ रही है तो आप उनसे उस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए पहले उसको डिलीट कर दें उसके बाद पुनः मानक के अनुरूप डॉक्यूमेंट को स्कैन करा कर अपलोड करा दें। और फिर चेक कर लें कि यह सही हुआ है कि नहीं।


नीचे आपको एक स्क्रीनशॉट दिया जा रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि सभी संबंधित डाक्यूमेंट्स Archive लिखकर आ रहे हैं । इसका मतलब है कि इनके सभी दस्तावेज मानक के अनुरूप थे और संबंधित डिटेल सही भरी गई थी प्रोसेस ओके हो गया है। सभी कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। 
स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि फाइल सेक्शन के नीचे Archive लिखकर आ रहा है। इसका मतलब है कि प्रोसेस सही से पूर्ण हो गया है।


प्रक्रिया को कैसे करना है:

1- सबसे पहले आपको मानव संपदा पोर्टल पर लॉगइन करना है।

2- पोर्टल के डेस बोर्ड पर General ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिससे नीचे View/Upload Documents का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर हमें क्लिक करना है। 

3- इसके बाद view uploaded documents पर क्लिक करना है, जिससे हमें हमारी डाक्यूमेंट्स की स्टेटस लिस्ट स्क्रीन बोर्ड पर दिखाई देने लगेगी।

मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षणिक अभिलेख अपलोड करने की तारीख बढ़ी, अब 17 अगस्त तक कर सकेंगे अपलोड

मानव सम्पदा : 17 तक विवरण अपलोड न हुआ तो वेतन नहीं

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग को परिषदीय शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवा विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने की समयसीमा को पांचवीं बार बढ़ाना पड़ा है। अब इसके लिए 17 अगस्त अंतिम तारीख तय की गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वर विक्रम बहादुर सिंह ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी करने के साथ समय से सेवा विवरण पोर्टल पर अपलोड न करने पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा है कि 17 अगस्त के बाद पोर्टल लॉक हो जाएगा। 17 अगस्त तक सेवा विवरण पोर्टल पर अपलोड न होने पर शिक्षक और खंड शिक्षा अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे और उनका वेतन आहरित नहीं किया जा सकेगा।

बिग ब्रेकिंग : मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने और संशोधन की तिथि में की गई बढ़ोत्तरी, अब 17 अगस्त तक हो सकेंगे दस्तावेज अपलोड

बिग ब्रेकिंग : मानव संपदा पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने और संशोधन की तिथि में की गई बढ़ोत्तरी, अब 17 अगस्त तक हो सकेंगे दस्तावेज अपलोड

मानव संपदा पोर्टल पर डाटा फीडिंग और डाक्यूमेंट्स अपलोडिंग में आ रही समस्याओं के संबंध में

मानव संपदा पोर्टल पर डाटा फीडिंग और डाक्यूमेंट्स अपलोडिंग में आ रही समस्याओं के संबंध में

eHRMS Manav Sampada:-सर्वर की दिक्कत के चलते मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में शिक्षकों को आ रही दिक्कतें, SERVER IS CRASHED

जैसा की आप सभी शिक्षकों को पता ही है कि वेबसाइट मानव संपदा पोर्टल की ठीक से काम नहीं कर रही है कभी डॉक्यूमेंट अपलोड होने का लिंक बंद हो जाता है तो कहीं सर्वर की दिक्कत इन तमाम मुसीबतों के चलते हमारे शिक्षक लगातार परेशानियों से जूझ रहे हैं और इस लॉकडाउन पीरियड में लगातार उन्हें कहीं साइबर कैफे तो कही कंप्यूटर सेंटर पर जाना पड़ रहा है कोरोनावायरस भीषण संक्रमण से हमारे शिक्षकों में संक्रमण का भी खतरा मंडरा  रहा है ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि तत्काल मानव संपदा पोर्टल की वेबसाइट को ठीक किया जाए जिससे शिक्षक समय रहते दस्तावेज अपलोड कर सकें।इतना ही नहीं सरकार द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई निश्चित की गई है साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर 31 तक डाटा अपलोड नहीं होता है तो उन्हें जुलाई का वेतन नहीं दिया जाएगा। लेकिन अभी तक शिक्षकों का वेबसाइट के सर्वर में दिक्कत के चलते डाटा अपलोड नहीं हो सका है।शासन को तुरंत इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए शिक्षकों की समस्या का समाधान करना चाहिए और डाटा अपलोड करने की अंतिम तारीख में वृद्धि की जानी चाहिए।दस्तावेज अपलोड करने के समिट बटन पर नीचे लिख कर आ रहा है 

Document Upload is withheld for today.

MANAV SAMPADA PORTAL: आज भी नही अपलोड होंगे document, दिखा रहा Document Upload is withheld for TODAY,वेतन रोकने की ताक में अधिकारी

वेतन रोकने की ताक में अधिकारी,साइट सर्वर स्लो के कारण मानव सम्पदा में न लॉगिन हो रहा और डोकुमेंट अपलोड हो रहा

मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों के डाटा फीडिंग की तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। यदि 31 जुलाई तक सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का ब्यौरा अपलोड नहीं किया गया तो संबंधित शिक्षक के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लेकिन किसी का OTP नहीं आ रहा और किसी का पासवर्ड काम नहीं कर रहा और किसी की कोई और समस्या आखिर क्या करे बेसिक शिक्षक, शासन को चाहिए कि शिक्षकों की इन समस्याओं का तत्काल निवारण करें आपको बता दें कि अब मानव संपदा पोर्टल पर सबका ब्यौरा अपलोड न होने की दशा में वेतन नहीं दिया जा सकेगा। जिसके कारण बेसिक शिक्षकों के माथे पर सिकन आना तय है कि वेतन नहीं मिला तो क्या होगा. जिससे वह लगातार डाटा अपलोड करने का प्रयास वेबसाइट के माध्यम से करने में जुटा है. लेकिन किसी को सफलता मिली है तो किसी की समस्याएं सामने आ रहीं हैं.
वहीँ इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने नाराजगी जताई है कि अभी तक 15 जुलाई तक पोर्टल लॉक किया जाना था लेकिन अभी तक शत प्रतिशत डाटा अपलोड नहीं किया गया है।