आंगनबाड़ी केंद्रों को फर्नीचर हेतु 15500₹ एवं सहयोग हेतु 4060₹ देने का प्रस्ताव

आंगनबाड़ी केंद्रों को फर्नीचर हेतु 15500₹ एवं सहयोग हेतु 4060₹ देने का प्रस्ताव

UP Police SI 9534 Bharti: जल्द जारी होगी परीक्षा की डेट, जानें न्यू अपडेट

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से मई के महीने में एसआई ,प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9,524 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के कई महीनों बाद भी बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. जिसकी वजह से छात्र परेशान हैं.

अक्टूबर से आयोजित हो सकती है परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की गई यूपी सब इंस्पेक्टर दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षाएं आने वाले अक्टूबर माह के अंत या नवंबर महीने में होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे.

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. वहीं, जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास नहीं होंगे, उन्हें अगले चरण की परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. 

DBT : प्राथमिक शिक्षकों का विरोध, दो दिन का मिला समय

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, बैग एवं जूता मोजा क्रय से धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सीधे छात्रों के अभिभावकों के खाते में भेजी जानी है। डीबीटी योजना का प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है।
जिलाध्यक्ष सुधांशु मोहन ने कहा कि शासन से सिर्फ दो दिन में सभी विवरण पोर्टल में दर्ज करने के आदेश दिए हैं। लेकिन ग्रामीण शिक्षकों के पास इंटरनेट, लैपटाप की समस्या है। परिषदीय शिक्षकों को शिक्षण कार्य छोड़कर अन्य कामों में लगाया जा रहा है। जबकि ये कार्य बीआरसी से होना चाहिए।

Prerna DBT :- 13 Version Launch यहां से करें डाउनलोड

Prerna DBT App Ver. 1.0.0.11 Download:- प्रेरणा डीबीटी एप का लेटेस्ट वर्जन 1.0.0.11 ही करें डाउनलोड, देखें नए वर्जन का लिंक

बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर म्यूच्यूअल ट्रांसफर और पदोन्नति की मांग के साथ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ गोपनीय जांच की रखी मांग

लखनऊ। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) ने प्रदेश सरकार से परिषदीय शिक्षकों के स्वैच्छिक तबादले व पदोन्नति की मांग की है। एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। यूटा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि एसोसिएशन ने सरकार से परिषदीय शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह कैशलेस चिकित्सा सुविधा, ऑफलाइन अवकाश की स्वीकृति और आकांक्षी जिलों के शिक्षकों का भी अंतर्जनपदीय तबादला करने की मांग की है।

उन्होंने परस्पर तबादले की प्रक्रिया को । वर्षभर लागू करने की मांग की। उन्होंने बताया कि संगठन ने प्रदेश के कई जिलों में कार्यरत अधिकारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने के साक्ष्य भी सौंपे हैं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने मामले की गोपनीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Perna DBT : Perna DBT का न्यू वर्जन APP LINK

सभी BSA,BEO, DC ध्यान दें:

संलग्न सीट के अनुसार जनपद में अध्यापकों/शिक्षा मित्र/ अनुदेशकों द्वारा प्रेरणा डीबीटी ऐप के डाउनलोड की स्थिति संलग्न है।
➡️कृपया सभी स्टाफ प्रेरणा DBT ऐप का लेटेस्ट वर्जन 1.0.0.11 को डाउनलोड करें।

➡️जिनके फोन में पुराना वर्जन है वह नीचे दिए गए लिंक से अपडेट करें।

➡️तत्पश्चात सभी पात्र छात्रों के अभिभावकों की डिटेल प्रमाणित करवाना सुनिश्चित करें।

ऐप डाउनलोड/अपडेट का लिंक Download

शिक्षक डायरी कक्षा 1 से 5: 20/09/21 से 25/09/21 तक ऐसी ही अन्य शैक्षिक सामग्री प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

शिक्षक डायरी कक्षा 1 से 5: 20/09/21 से 25/09/21 तक ऐसी ही अन्य शैक्षिक सामग्री प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके

शिक्षक डायरी कक्षा 1 से 5_ 20_09_21 से 25_09_21 तक__.pdf

स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के अनुसार कक्षा 4 व 5 की शिक्षक डायरी 20 से 25 सितंबर तक

स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम के अनुसार कक्षा 4 व 5 की शिक्षक डायरी
20 से 25 सितंबर तक

DIET Mentor की नियुक्ति:- शिक्षा गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों को शैक्षिक अनुसमर्थन DIET प्रवक्ता का मुख्य उत्तरदायित्व, विद्यालय निरीक्षण का कोई अधिकार नहीं : निर्देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, निरीक्षण किए जाने पर IGRS के माध्यम से भी कर सकते हैं शिकायत

DIET Mentor की नियुक्ति:- शिक्षा गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों को शैक्षिक अनुसमर्थन DIET प्रवक्ता का मुख्य उत्तरदायित्व, विद्यालय भ्रमण का उद्देश्य निरीक्षण ना होकर अध्यापकों का शैक्षिक अनुसमर्थन:- निर्देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद

DIET प्रवक्ता जी को आपके विद्यालय में शैक्षणिक समर्थन हेतु नियुक्त किया गया है

डायट प्रवक्ता द्वारा यदि आपके विद्यालय ने निरीक्षण संबंधी कोई कार्रवाई की जा रही तो इसकी आप समय पर कंप्लेंन करें क्योंकि निरीक्षण करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं

आई.आई.टी. गाँधीनगर तथा IISER पुणे द्वारा इस रविवार (26 सितम्बर, 2021 ) से कक्षा 6-12 के शिक्षकों एवं छात्रों हेतु गणित एवं विज्ञान विषयों पर 30-30 EKLAVYA नामक ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम

सभी BSA , BEO, SRG,ARP एवं शिक्षकगण, कृपया ध्यान दें:-

आई.आई.टी. गाँधीनगर तथा IISER पुणे द्वारा इस रविवार (26 सितम्बर, 2021 ) से कक्षा 6-12 के शिक्षकों एवं छात्रों हेतु गणित एवं विज्ञान विषयों पर 30-30 Eklavya नामक ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ किया जा रहा है। संलग्न पत्र (पत्रांक-3305, दिनांक- 25/09/2021) में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।

कार्यक्रम का उद्देश्य गणित और विज्ञान के पाठ्यक्रम को अधिक सरल तथा रोचक बनाकर समझाना है।

🔴 रविवार, 26 सितम्बर,2021, साँय:4-5 बजे
कार्यक्रम से जुड़ने का लिंक: https://youtu.be/mSTBK9FdS0w

कृपया अधिक जानकारी के लिए संलग्न पोस्टर देखें। कार्यक्रम में पंजीकरण किए जाने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करें- ccl.iitgn.ac.in/eklavya

सभी शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और विज्ञान और गणित में रुचि रखने वाले अन्य सभी व्यक्तियों हेतु यह अत्यंत लाभकारी कार्यक्रम है।

कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक प्रसारित करें, जिससे शिक्षक एवं छात्र इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकें।

महानिदेशक
स्कूल शिक्षा ,उत्तर प्रदेश।