मानव संपदा से दीक्षा ऐप को कैसे करें मर्ज देखे एक-एक स्टेप
📌 जिस किसी साथी को दीक्षा एप को मानव सम्पदा से मर्ज़ करने में दिक्कत आ रही हो वो इस लिंक के माध्यम से वेवसाइट के ज़रिए सीधे लिंक कर सकते हैं।
मानव संपदा से दीक्षा ऐप को कैसे करें मर्ज देखे एक-एक स्टेप
📌 जिस किसी साथी को दीक्षा एप को मानव सम्पदा से मर्ज़ करने में दिक्कत आ रही हो वो इस लिंक के माध्यम से वेवसाइट के ज़रिए सीधे लिंक कर सकते हैं।
खेलो इंडिया पोर्टल पर विद्यालय के पंजीकरण की संक्षिप्त विधि
*खेलो इंडिया की वेबसाइट पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करने हेतु जानकारी व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया*
-*-*- विद्यालय का रजिस्ट्रेशन -*-*-
1- खेलों इंडिया की वेबसाइट पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
2- लिंक पर क्लिक करने के बाद खेलो इंडिया स्कूल फिटनेस का होम पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा
3- इसमें साइन अप पर क्लिक करिए
4-क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा
5- इसमें wants to join through में Board ही रहने दें
6- Select board में basic education department Uttar Pradesh चुनें
7- School code u dise code में अपने विद्यालय का यू डाइस कोड डालें
8- Zone में north चुनें
9- Region में उत्तर प्रदेश चुने
10- स्टेट में uttar pardesh क्षेत्र चुने
11- सिटी में जिले का नाम
12- स्कूल name में अपने विद्यालय का नाम डालें
13- Shift mein morning
14- स्कूल ईमेल में अपने विद्यालय की ईमेल डाल दें
ईमेल आईडी डालने के बाद आपके विद्यालय की ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा
अब विद्यालय की ईमेल आईडी खोल कर उस ओटीपी को देखें तथा वापस इस पेज पर आकर ओटीपी नंबर डालकर वेरीफाई करें
15- अगले बॉक्स में स्कूल मोबाइल नंबर लिखा है जिसमें प्रधानाध्यापक का मोबाइल नंबर डाल दें
मोबाइल नंबर डालने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको बॉक्स में डालकर वेरीफाई करें
ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद दोनों पर हरे रंग का सही का निशान लग जाएगा
16- अगले बॉक्स में स्कूल एड्रेस में अपने विद्यालय का संक्षिप्त पता डाल दें।
17- School website address में none लिख दें।
18- स्कूल डिस्क्रिप्शन में अपने विद्यालय का विवरण संक्षिप्त में लिख दें।
19- School admin details में प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज अध्यापक का नाम लिखा जाएगा
20- Designation में HM
21- Gender में प्रधानाध्यापक / इंचार्ज अध्यापक का जेंडर MALE/FEMALE जो उपयुक्त हो लिख दे
इसके बाद कैप्चा में नीचे दिए गई संख्याओं/अक्षरों को ENTER वाले बॉक्स में ठीक उसी प्रकार से लिखना है जैसी वह संख्याएं या अक्षर दिए गए हैं अगर कोई चीज कैपिटल बनी है तो कैपिटल बनानी है स्मॉल बनी है तो स्माल बनानी है
अंत में सबमिट का बटन दबा दीजिए
इसके बाद आपके विद्यालय की ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन मेल आएगा जिसमें आपके स्कूल का यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा।
इसके बाद फिर से खेलो इंडिया की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और लॉगइन का बटन दबाएं। ईमेल में दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड को डालें
इसमें login as principal ही रहने दें
दिए गए कैप्चा में जो संख्याएं या अक्षर लिखे हैं बिल्कुल वैसे ही लिखें
विद्यालय का रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ
3 शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार । शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को प्रदेश के 3 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा इनमें 2 शिक्षक बेसिक शिक्षा से जबकि एक शिक्षक माध्यमिक शिक्षा से है।
🔴निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में उपचुनाव पर जारी किए दिशा निर्देश
🔴 हर बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता
🔴घर-घर प्रचार में सिर्फ 5 लोग साथ
दीक्षा एप को अब मानव संपदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया गया है एप पर लागू करने के बाद “इंट्रोडक्शन टू प्रेरणा लक्ष्य कोर्स” को 26 अगस्त से पहले पूर्ण कर लें।
ट्यूटोरियल वीडियो को देखें और नई प्रक्रिया के अनुसार लॉगिन करें
फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही शिक्षिका पर केस
माह- अगस्त 2020 से उपस्थिति पत्रक मे परिवर्तन किया गया है
Common Eligibility Test : संयुक्त योग्यता परीक्षा को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर होगी भर्ती
नई दिल्ली : Common Eligibility Test (CET): केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए एक ही संयुक्त योग्यता परीक्षा (Common Eligibility Test – CET) को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के सचिव सी चंद्रमौली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान की लगभग 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं और इन सभी की परीक्षाओं को हम धीरे-धीरे समय के साथ भविष्य में सामान्य पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) कराएंगे। हालांकि, आरम्भ में केवल तीन एजेंसियों के परीक्षाओं को सामान्य बनाया जा रहा है।
मंजूरी मिलने के बाद संयुक्त योग्यता परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष यानि 2021 से किया जाना है, इसके तहत सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को केंद्रीय विभागों एवं संगठनों में भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे।
क्या है संयुक्त योग्यता परीक्षा?
सरकार ने संयुक्त योग्यता परीक्षा का प्रस्ताव सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा बेरोजगारों को सहुलियत देने के उद्देश्य किया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह ने 13 मार्च 2020 को जानकारी दी थी कि सरकारी एजेंसियों और हर वर्ष आवेदन करने वाले 2.5 करोड़ उम्मीदवारों हेतु भर्ती प्रक्रिया को दुरूस्त करने के लिए केंद्र सरकार एक ऑटोनॉमस बॉडी ‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency – NRA)’ का गठन करेगी जो कि कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का ऑनलाइन आयोजन करेगी।
National Recruitment Agency (NRA) 2020 : केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में सीईटी के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी स्थापित करने की दी अनुमति।
NRA 2020 अब सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी बल्कि एक ऑनलाइन सीईटी होगी।
NRA 2020 : केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सभी अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करने के लिए एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एनआरए की मंजूरी के साथ, भारत में नौकरी तलाशने वाले उम्मीदवार, जो विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों के लिए कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें अब एक ही ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा, सीईटी के लिए उपस्थित होना होगा। इसके स्कोर तीन साल तक मान्य होंगे।
सरकार के सचिव, सी चंद्रमौली ने कहा कि केंद्र सरकार में लगभग 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं। हालांकि, हम अब तक केवल तीन एजेंसियों की परीक्षाएं ही सामान्य कर रहे हैं, लेकिन हम सभी भर्ती एजेंसियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कर सकेंगे। बता दें कि सीईटी आयोजित करने के लिए एनआरए स्थापित करने का प्रस्ताव इस वर्ष 1 फरवरी को अपने केंद्रीय बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं का हिस्सा था।
नई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के तहत ये बड़े बदलाव होंगे : अब सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी, बल्कि एक ऑनलाइन सीईटी होगी। परिणाम की घोषणा की तारीख से CET के स्कोर तीन साल तक मान्य होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दो अतिरिक्त मौके मिलेंगे। तीनों स्कोर में से सबसे अच्छा माना जाएगा। NRA द्वारा CET मेरिट लिस्ट राज्य सरकार की नौकरियों में भर्ती के लिए लागत-साझाकरण के आधार पर भी लागू होगी। एनआरए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के समान होगा, जो पूरे भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।
शिक्षक पद पर पूर्व में समायोजित शिक्षा मित्रों के 7वें वेतन आयोग के एरियर की प्रथम किस्त के भुगतान के सम्बंध में
उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी जी ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को यह निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्कूल के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं और उनके संपर्क के आधार पर दूसरे शिक्षक/ शिक्षिकाओं को होम आइसोलेशन मे भेजा जाता है तो उनके होम आइसोलेशन की अवधि को ऑन ड्यूटी (वर्क फ्रॉम होम) माना जाए।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी करने के निर्देश दिए हैं।