69000 शिक्षक भर्ती : सर्वोच्च न्यायालय अपडेट 13/07/2020 69000 शिक्षक भर्ती

सर्वोच्च_न्यायालय_अपडेट – 13/07/2020#69000_शिक्षक_भर्ती-
#आज_शिक्षामित्रों के 25 अंक भारांक को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई हुई। जिसमें सरकार की तरफ से SG श्री तुषार मेहता और राज्य सरकार की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी जी एपियर हुईं। शिक्षामित्र की तरफ से कॉउंसिल आर०के०सिंह और एडवोकेट ऋतु रेनिवाल जी एपीयर हुए।

इसके अलावा शिक्षामित्र टीम की तरफ से 69000 शिक्षक भर्ती में पासिंग मॉर्क मुद्दे पर दाखिल Shyam ji Bharti की याचिका भी टेक-अप हुई।कोर्ट ने उपरोक्त दोनों मामलों को 15 जुलाई को सभी मैटर के साथ लिस्टेड करने का निर्देश दिया।
#69000_शिक्षक भर्ती में सरकार ने काउंटर तो लगाया लेकिन #शिक्षामित्रों की #रोल_नम्बर_वाइज_सूची टीम के वकीलों को अभी तक नही दी ,इस बात पर आज शिक्षामित्रों के वकीलों ने ऑब्जेक्शन उठाया। कोर्ट से निवेदन किया कि वो सील्ड कवर रिपोर्ट हमे भी दी जाए। इस मुद्दे पर #ASG_ऐश्वर्या_भाटी जी ने #स्पष्टीकरण भी दिया। कोर्ट ने इस बात को भी नोट किया।
-#15 जुलाई को #भीषण संग्राम💯
➡️ #आंसर की सम्बन्धी समस्त केस खारिज।(#नोट – ऋषभ मिश्रा एंड अदर का केस डबल बेंच लखनऊ में चलेगा ,जैसा की पहले माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया था )💯
➡️ #बाकी 22,000 सीट ऐड से सम्बंधित मामले 15 जुलाई के लिए टैग कर दिए गए है।
#धन्यवाद#सौरभ_बैसवार_बीटीसी_लखनऊ

CBSE 12th result 2020: 12वीं का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में जानिए कैसे देखें अपना रिजल्ट!

CBSE class 12 result: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

फोन कॉल पर भी पा सकते हैं रिजल्टवेबसाइट नहीं खुल रही है, तो परेशान न हों। आप अपना रिजल्ट फोन कॉल पर भी पा सकते हैं। सीबीएसई ने आईवीआरएस (IVRS) की सुविधा दी है। इसके लिए आपको नीचे दिए नंबर पर कॉल करना होगा। फिर जब उस कॉल के दौरान पूछा जाए तो मोबाइल में ही अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। आपको रिजल्ट मिल जाएगा।

इन नंबरों पर करें कॉल –

011-24300699

011-28127030

हालांकि डिजिलॉकर (CBSE DigiLocker) में रिजल्ट दिया गया है। इसकी डीटेल भी स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी गई है। जानें इसके जरिए रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.. क्लिक करें..।

त्रिवेंद्रम पहले, पटना आखिरी पायदान पर

इस साल 12वीं के पास प्रतिशत के आधार पर त्रिवेंद्रम जोन पहले नंबर पर है। जबकि पटना जोन आखिरी स्थान पर रहा है। जोन वाइज कहां कितने स्टूडेंट्स सफल रहे,

देखें पूरी लिस्ट –
त्रिवेंद्रम – 97.67 %

बेंगलुरू – 97.05 %

चेन्नई – 96.17 %

दिल्ली पश्चिम – 94.61 %

दिल्ली पूर्व – 94.24 %

पंचकूला – 92.52 %

चंडीगढ़ – 92.04 %

भुवनेश्वर – 91.46 %

भोपाल – 90.95 द%

पुणे – 90.24 %

अजमेर – 87.60 %

नोएडा – 84.87 %

गुवाहाटी – 83.37 %

देहरादून – 83.22 %

प्रयागराज – 82.49 %

पटना – 74.57

69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट लाइव अपडेट – पल पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें👇

🔴केस नंबर- 13517/2020 स्वर्णिमा श्रीवास्तव एंड others) 

🔴वर्चुअल  कोर्ट नम्बर 02 में आइटम नम्बर 21.1


🔴आज के केस1- 22000 सीट जुड़वाने2- भारांक3- उत्तर कुंजी

🔴आंसर की पर सेम आर्डर ऋषभ मिश्रा  वाला केस खारिज

🔴भारांक का मामला भी 15 को टैग हो गया है।

🔴सर्वोच्च–न्यायालयसारे मुद्दे का बंच बनते जा रहा। 15 जुलाई को होगी सुनवाई। शेष अपडेट थोड़ी देर में…..

पुरानी पेंशन के लिए फिर होगा आंदोलन

🔴अगस्त को आंदोलन की घोषणा की रणनीतिबनाई
🔴मान्यता प्राप्त संगठन संगठनों को किया आमंत्रित

कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने और कर्मचारियों के भक्तों को दिए जाने की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एक बार फिर से आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में जुट गया है।

अध्यक्ष विजय कुमार निगम ने बताया कि प्रदेश के 62 जिलों में उन्होंने कार्यकारिणी का गठन कर लिया है उन्होंने 2 अगस्त को प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त संगठन से स्वर्गीय बीएन सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने और वहां पहुंचने का आवाहन किया है

विनोद बने प्रांतीय महामंत्री: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आपात बैठक शनिवार सुबह 7:00 बजे हुई इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने हेतु वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार कनौजिया को प्रांतीय महामंत्री घोषित कर दिया गया।

COVID-19: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे ऑफिस और मार्केट, वीकेंड को रहेगी बंदी

योगी सरकार (Yogi Government) ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया है. अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा. दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

लखनऊ. लगतार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (COVID-19 Infection) को देखते हुए सूबे की योगी सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला लिया है. अब सूबे में हफ्ते के पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी दफ्तर और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे. गौरतलब है कि योगी सरकार ने गत शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक 55 घंटे का लॉकडाउन लगाया है. अब यह नियम आगे भी जारी रहेगा. दो दिन की बंदी के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.

Manav Sampda Portal पर आया Stream Select करने का Option अब Mark sheet / certificate आसानी से करें Upload

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र अपलोड करते समय Stream/Speciality को जब सेलेक्ट करते हैं तो उसमें कोई ऑप्शन नहीं आ रहा था लेकिन इस समस्या को दूर कर दिए गया अब इसमें Stream/Speciality सेलेक्ट करने का आप्शन जोड़ दिया गया है और पोर्टल ने काम करना शुरू कर दिया है. हाईस्कूल में NA का प्रयोग करना है और इंटर में आप Stream/Speciality सेलेट कर सकते है.

Fatehpur : वित्तीय वर्ष 2019-20 का द्वितीय छमाही आन्तरिक सम्प्रेषण कराये जाने के संबंध में आदेश।

वित्तीय वर्ष 2019-20 का द्वितीय छमाही आन्तरिक सम्प्रेषण कराये जाने के संबंध में आदेश।

ऑडिट में सभी ब्लॉग संसाधन केन्द्र, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र, विद्यालय प्रबंध समिति का समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।

FATEHPUR : मानव सम्पदा पोर्टल पर फीडिंग में लापरवाही पड़ेगी भारी, शिक्षकों के साथ बीईओ पर भी होगी कार्यवाई, 15 जुलाई तक काम न होने पर रुकेगा वेतन

बीएसए सख्त : शिक्षकों के साथ बीइओ पर भी होगी कार्रवाई, तय समय 15 जुलाई तक काम न होने पर रुकेगा वेतन।शिक्षक खुद कर सकते हैं डाटा अपलोड : बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गूगल लिंक

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments

पर 15 जुलाई तक डाटा अपलोड करने एवं त्रुटियों के सुधार के लिए वक्त दिया गया है। इस काम को शिक्षक खुद ही कर सकते हैं। गूगल लिंक के माध्यम से कार्य किया जा सकता है। बताया कि जिले में करीब 98 प्रतिशत डाटा फीड हो चुका है। शेष को डाटा अपलोड करने के साथ साथ त्रुटियों का संशोधन भी करने के लिए सख्ती के साथ कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में शिक्षकों के साथ साथ सम्बंधित बीईओ के भी वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद महोदय ने वेतन रोकने का दिया आदेश, देखें कारण👇

मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के संबंध में यहां पर आ रही दिक्कत, देखें अति महत्वपूर्ण सूचना
पहले


मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के संबंध में शिक्षकों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र अपलोड करते समय स्ट्रीम/ स्पेशलिटी को जब सेलेक्ट करते हैं तो उसमें कोई ऑप्शन सो अभी नहीं हो रहा है ऐसा लगता है कि अभी सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की आवश्यकता है जिसे शासन बहुत जल्द ही ठीक कर देगा. जैसे ही सॉफ्टवेयर ठीक होता वैसे ही आपको खबर दे दी जाएगी।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments