नई शिक्षा नीति में शिक्षकों को घर और ज्यादा सैलरी देने का प्रावधान, जानिए और क्या-2 है…

यह ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के लिए प्रोत्साहन का वादा भी करता है, खासकर उन क्षेत्रों में जो वर्तमान में गुणवत्ता शिक्षकों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुसार, स्कूलों में शिक्षकों के चयन के लिए क्लास में डेमो देना या इंटरव्यू एक जरूरी मानदंड होगा।

नई शिक्षा नीति 29 जुलाई को आई थी। “इन इंटरव्यू का उपयोग स्थानीय भाषा में पढ़ाने में आसानी और प्रतिभा का आकलन करने के लिए किया जाएगा, ताकि प्रत्येक स्कूल / स्कूल परिसर में कम से कम कुछ शिक्षक हों जो स्थानीय भाषा और छात्रों की अन्य प्रचलित घरेलू भाषाओं में छात्रों के साथ बातचीत कर सकें। टीचर्स का सिलेक्शन राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा या केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

एनईपी ने इन परीक्षणों में सुधार के लिए नए दिशानिर्देश तय किए हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सामग्री और शिक्षाशास्त्र दोनों के संदर्भ में बेहतर परीक्षा सामग्री को विकसित करने के लिए मजबूत किया जाएगा। स्कूल शिक्षा के सभी चरणों (फाउंडेशनल, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक) में शिक्षकों को शामिल करने के लिए टीईटी को भी बढ़ाया जाएगा।


इसमें बी.एड. शिक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के रूप में डिग्री। 2030 तक, शिक्षण के लिए न्यूनतम डिग्री योग्यता 4-वर्षीय एकीकृत B.Ed डिग्री होगी। नीतिगत दस्तावेज़ में कहा गया है कि घटिया स्टैंड-अलोन शिक्षक शिक्षा संस्थानों (TEIs) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नई शिक्षा नीति शिक्षकों के लिए एक सामान्य राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक (एनपीएसटी) को राष्ट्रीय शिक्षा परिषद द्वारा 2022 तक विकसित किया जाएगा, यह काम एनसीईआरटी, एससीईआरटी, शिक्षकों और विशेषज्ञ संगठनों के साथ सभी स्तरों और क्षेत्रों के परामर्श के बाद होगा। स्थानीय भाषा में शिक्षण प्रदान करने पर, नीति का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है।


इसके माध्यम से यह परिकल्पना की गई है कि स्थानीय भाषा में कुशल वाले उच्च योग्य शिक्षकों को शिक्षण क्षेत्र में जोड़ा जाएगा। यह ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों के लिए प्रोत्साहन का वादा भी करता है, खासकर उन क्षेत्रों में जो वर्तमान में गुणवत्ता शिक्षकों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं।


आसपास के क्षेत्र में आवास सुविधा जैसे प्रोत्साहन या आवास भत्ते में वृद्धि प्रमुख प्रोत्साहन के बीच होगी जो ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाने वालों को प्रदान की जाएगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित एनईपी को 1986 में बनाई गई शिक्षा नीति की जगह दी गई, और इसका उद्देश्य स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधारों का मार्ग प्रशस्त करना है।

माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड : उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति/योगदान के संबंध मे

New National Education Policy 2020: नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अब कैबिनेट शिक्षा मंत्रालय की कैबिनेट की मंजूरी मिल गई हैनई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को अब कैबिनेट शिक्षा मंत्रालय की कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है

#29जुलाईकेन्द्रीयकैबिनेट_मीटिंग

#केंद्रीयकैबिनेटकेमहत्वपूर्णनिर्णय

🔴 मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अब शिक्षा मंत्रालय कहा जायेगा।

🔴 क़रीब तीस साल बाद नई शिक्षा नीति को मंजूरी मिली, शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार का रास्ता खुला।

🔴 अब उच्च शिक्षा के लिए एक ही नियामक संस्था होगी, त्रिभाषा फ़ार्मूला लागू रहेगा।

 #नईशिक्षानीति

1) SSRA (State School Regulatory Authority) बनेगी जिसके चीफ शिक्षा विभाग से जुड़े होंगे।

2) 4 ईयर इंटेग्रेटेड बीएड, 2 ईयर बीएड or 1 ईयर B Ed course चलेंगें।

3) ECCE (Early Childhood Care and Education) के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी ओर स्कूलों के माध्यम से।

4) TET लागू होगा up to सेकंडरी लेवल।

5) शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाया जाएगा, सिर्फ चुनाव ड्यूटी लगेगी, BLO ड्यूटी से शिक्षक हटेंगे, MDM se भी शिक्षक हटेंगे।

6) स्कूलों में एसएमसी/एसडीएमसी के साथ SCMC यानी स्कूल कॉम्प्लेक्स मैनेजमेंट कमेटी बनाई जाएगी।

7) शिक्षक नियुक्ति में डेमो/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू भी शामिल होंगे।

8) नई ट्रांसफर पॉलिसी आयेगी जिसमें ट्रांसफर लगभग बन्द हो जाएंगे, ट्रांसफर सिर्फ पदोन्नति पर ही होंगे।

9) ग्रामीण इलाकों में स्टाफ क्वार्टर बनाए जाएंगे, केंद्रीय विद्यलयों की तर्ज पर।

10) RTE को कक्षा 12 तक या 18 वर्ष की आयु तक लागू किया जाएगा।

11) मिड डे मील के साथ हैल्थी ब्रेकफास्ट भी स्कूलों में दिया जाएगा।

12) Three language based स्कूली शिक्षा होगी।

13) Foreign language course भी स्कूलों में शुरू होंगे।

14) विज्ञान ओर गणित को बढ़ावा दिया जाएगा, हर सीनियर सैकंडरी स्कूल में science or math विषय अनिवार्य होंगे।

15) स्थानीय भाषा भी शिक्षा का माध्यम होगी।

16) NCERT पूरे देश में नोडल एजेंसी होगी।

17) स्कूलों में राजनीति व सरकार का हस्तक्षेप लगभग समाप्त हो जाएगा।

18) क्रेडिट बेस्ड सिस्टम होगा जिससे कॉलेज बदलना आसान और सरल होगा बीच मे कोई भी कॉलिज बदला जा सकता है।

19) नई शिक्षा नीति में सिर्फ बीएड इण्टर के बाद 4 वर्षीय बीएड, स्नातक के बाद 2 वर्ष बीएड, परास्नातक के बाद 1 वर्ष का बीएड कोर्स होगा।

उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ : ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के संबंधमें।

अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में स्कूल खोलने के लिए सरकार ने अभिभावकों से मांगे सुझाव, अभिभावकों की यह बन रही राय

🛑 अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में स्कूल खोलने के लिए सरकार ने अभिभावकों से मांगे सुझाव,

🛑 covid-19 के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए अभिभावकों के मन में बच्चों को विद्यालय भेजने की गुंजाइश नहीं

🛑 online शिक्षण के नाम पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा फीस की वसूली अभिभावकों को कर रही परेशान

🛑 कोरोना वायरस के चलते छात्रों का वर्ष व्यर्थ होने की स्थिति को देख अभिभावकों में चिंता

🛑 सरकार ने अभिभावकों से “विद्यालय के किस तरह की उम्मीद” पर भी पूछी है राय

🛑 किस महीने से अभिभावकों को होगी सुविधा इस बात पर भी देनी है अपनी राय

🛑 online शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करना तथा विद्यालय प्रबंधन की कार्यसमिति सुधार भी अभिभावकों की पहली राय

बेसिक शिक्षा मंत्री ने साफ कहा था जब तक हम टैबलेट नही देते शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यों के लिए बाध्य नही करेंगें,ONLINE TRAINING वापस लेने के संबंध में।

सुजीत कुमार शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद फतेहपुर इकाई द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर, इस बात की पुष्टि होती है कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने भी 20 जुलाई से होने वाली ऑनलाइन प्रशिक्षण के संबंध में विज्ञापन दिया है जिसका अभिभावक खुद शिक्षा मंत्री जी हैं जिन्होंने पूर्व में कहा था कि जब तक सुविधाएं मुहैया नहीं की जाएगी किसी भी प्रकार का ऑनलाइन प्रशिक्षण नहीं कराया जाएगा



शिक्षक – कर्मचारी मानव सम्पदा पर क्या और कैसे डॉक्युमेंट्स उपलोड करें? यहां देखें Datails👇

क्या उपलोड करें? अपलोड होने वाले दस्तावेजों की सूची:
 1.10 वीं मार्कशीट
 2.10 वाँ प्रमाण पत्र
 3.12 वीं की मार्कशीट
 4.12 वाँ प्रमाण पत्र
 5. स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट
 6. स्नातक degree प्रमाण पत्र
 7. BTC अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट 
 8. बीटीसी प्रमाण पत्र/ SBTC प्रमाणपत्र
 9. टीईटी / सीटीईटी प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो)
 10 पैन कार्ड
 11 डीएल (वैकल्पिक अनिवार्य नहीं)

 यह सभी डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित चरण का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर अपलोड करें।

 अब कोई भी अपने डॉक्यूमेंट पिछले दिनों जारी की गई मेल आईडी पर न भेजा गया। अपने डॉक्यूमेंट स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपकी डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गई है इसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।
डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें? डॉक्यूमेंट अपलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी-

 वेबसाइट- www.ehrms.upsdc.gov.in

 ➡️ ehrms लॉगिन

 1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें।  (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें और पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्मतिथि जैसे ABC19XX, जिन्होंने पसवॉर्ड बदल दिया है वे अपने पासवर्ड का प्रयोग करें)
2. लॉगिन के उपरांत GENERAL ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसमें नीचे की ओर view upload document का ऑप्शन आ रहा होगा।
4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है।
दो प्रकार का दस्तावेज है
 (I) शिक्षा(Education)
 (शिक्षा में मार्कशीट और प्रमाण पत्र)
 (ii) अन्य लोग डीएल और पैनकार्ड में
सभी डॉक्यूमेंट jpg/.jpeg, .pdf फॉर्म में अपलोड होंगे।  किसी सहायता के लिए आप कंप्यूटर कैफ़े का प्रयोग कर सकते हैं। (maximum file size – 100kb, valid file type – .jpg/.jpeg, .pdf))

मानव सम्पदा पर कुछ प्रश्नों का समाधान:


०१– 10th के लिए Stream/speciality कॉलम में-NA सेलेक्ट करना पड़ेगा।

०२– BTC के लिए *Document type इस कॉलम में सर्टिफिकेट/मार्कसीट जिसे पहके अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name – में certificate courses सेलेक्ट करें stream/speciality -कॉलम में BTC का ऑप्शन आ जायेगा।।

०३– Ctet, TET, Ett, jbt, ntt, के लिए Document type– सर्टिफिकेट/मार्कसीट में जिसे पहले अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name में- teacher Training Course सेलेक्ट करना होगा, Stream/speciality — कॉलम में- CTET, TET ये सब मिल जाएगा

०४– स्नातक स्तर के डाक्यूमेंट अपलोड करते समय Stream speciality- कॉलम में क्या दर्ज किया जाय, इसे लेकर कन्फ्यूजन है लोगो में, इसी निराकरण के लिए आज मैं कुछ मित्रो से बात किया हूँ इस संबंध में जिसका सॉल्यूशन नीचे दे रहा हूँ,👇

०१ Document type- Marksheet/Certificate
०२ Qualification name- BA, B.sc, या जो भी हो,
०३ Stream speciality— इस कॉलम में लास्ट ईयर के दो विषय में से कोई एक,(और उसी दो में से जिस विषय से आगे डिग्री ली गई हो उसे सेलेक्ट करें)

Stream speciality में क्या दर्ज किया जाय इसे लेकर काफ़ी भ्रम बना हुआ है। जहां तक मैं समझ पा रहा हूँ,और इसके कुछ जानकार लोगो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि Stream speciality- कॉलम में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय होते है, इन दो विषय मे से आप वही विषय सेलेक्ट करे जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन के आगे पढाई/डिग्री(MA, M. sc. etc) ली है. 👉Issue Date – की बाध्यता नही है।

 नोट- यह कार्य समयबद्घ है।  डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और वेतन आहरित होना संभव नहीं हो पायेगा। आप इसलिए 31 जुलाई तक आपको किसी भी कंप्यूटर कैफ़े पर अपने उक्त डॉक्यूमेंट ले जाएं अपना मानव संपदा पोर्टल पर एहम आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त विवरण स्टेप्स का प्रयोग करते हुए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके हाल ही में करा लें।

🛑 मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले अभिलेखों का विवरण, अपलोड किए जाने वाले डॉक्युमेंट की सूची देखने के लिए क्लिक करें 👈

 वेबसाइट पर जायें – www.ehrms.upsdc.gov.in

स्नातक कक्षाओं के प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा तथा दोनों में अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी। शासन ने विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी👇

स्नातक कक्षाओं के प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा तथा दोनों में अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी। शासन ने विश्वविद्यालयों के लिए गाइडलाइन जारी

69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट LIVE UPDATES जानने के लिए बार-बार रिफ्रेश करते रहें।

भर्ती 69000 आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में 69000 भर्ती के सम्बंध में सम्भवतः सुनवाई नही होगी । सुनवाई टलने की जो भी वजह हो उसकी जानकारी के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट से नोटिस आने तक इंतजार करें।

आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थी परेशान न हों, नोटिस आने के बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली11 बजे लगभग नोटिस प्राप्त (AOR) होगा, किकब होगी सुनवाई….!!

69000 शिक्षक भर्ती की आज की सुनवाई हुई कैंसिल: अग्रिम तारिख अभी तय नहीं –
15 जुलाई को हुई सुनवाई में मा०जस्टिस ललित ने आज 16 जुलाई को 10:30 बजे से इस केस को as a part-heard सुनने का आदेश दिया था एवं आज की सप्लीमेंट्री कॉज लिस्ट में भी केस लिस्टेड हो गया था।
अधिवक्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी कारणवश उक्त बेंच आज नही बैठ रही है। केस की सुनवाई की अभी कोई डेट निश्चित नही है लेकिन जल्द ही सुनवाई की डेट फिक्स हो जाएगी।

लेकिन फिर भी लीगल टीम द्वारा दी जानकारी के अनुसार
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली
69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में अगली सुनवाई 21.07.2020 मंगलवार को होने की सम्भावना है।
यह जानकारी अपने पैनल के AOR की रजिस्ट्रार आफिस में हुई बात के अनुसार है।