फतेहपुर : दस वर्षों में नियुक्त बेसिक शिक्षकों की होगी जांच, अब शासन के आदेश के मद्देनजर विभाग ने शिक्षकों से मांगे दस्तावेज

फतेहपुर : जिले में 2010 से अब तक विभिन्न शिक्षक भर्तियों के अधीन नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच कराकर सूची शासन को मुहैया कराई जाएगी। शासन की मंशा पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वर्ष 2010 से अब तक जिले में तैनाती पाने वाले सभी बेसिक शिक्षकों से उनके सभी शैक्षिक एवं नियुक्ति सम्बन्धी अभिलेख एकत्र कराए जाएं। अनामिका एवं फर्जी नियुक्तियों से संबंधित मामलों के सामने आने के बाद सभी शिक्षकों की जांच कराई जाएगी। पिछले दस वर्षों के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद परहुई विभिन्न शिक्षक भर्ती शासन के रडार पर हैं। एक तरफ जहां सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले शिक्षकों के अभिलेखों की एसआईटी जांच कराई जा रही है तो वहीं अब पिछले नौ वर्षों में कई शिक्षक भर्तियों के अधीन नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच कराने का निर्णय किया गया है। 2018 में शासन द्वारा गठित की गई समिति ने जांच कराने का फैसला किया था। इसके बाद अब अनामिका एवं फर्जी शिक्षकों के सामने आने के बाद शासन ने बड़े पैमाने पर जांच कराने का फैसला किया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि 2010 से अब तक जितनी भी सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुई हैं उनकी अलग अलग सूची तैयार की जाए। प्रत्येक भर्ती के अन्तर्गत कितने शिक्षक नियुक्त किए गए हैं, सभी को चिन्हित किया जाए। उन्होंने ताकीद दी कि यह मामला शासन की प्राथमिकता में है इसलिए निर्धारित अवधि में सूचना निर्धारित फार्म के साथ उपलब्ध कराएं।

बीआरसी में शिक्षकों की भीड़ :  इस समय 2010 से बाद नियुक्त हुए शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों एवं अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेखों समेत अन्य सभी प्रपत्रों की जांच कराई जा रही है। इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर विवरण भराकर अभिलेखों की स्वप्रमाणित फोटोप्रतियां भी जमा कराई जा रही हैं। इसके चलते ब्लॉक संसाधन केन्द्रों में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की खासी भीड़ एकत्र हो रही है।


शिक्षकों का होने लगा पुलिस वेरिफिकेशन :  नियुक्तियों में धांधली देख शासन ने पिछली भर्ती से शिक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी शुरू करा दिया है। शासन ने भी पहले 2010 से अब तक सभी भर्तियों के अधीन चयनित हुए शिक्षकों का उनके पतों पर पुलिस वेरिफिकेशन कराने का फैसला किया था। कहा जा रहा है कि शासन अब प्रत्येक बिन्दु की बारीकी से जांच कराएगा। हालांकि 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के अधीन नियुक्त हुए शिक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने में पसीने छूट गए थे।

Micro Teaching: माइक्रो-टीचिंग एक शिक्षक प्रशिक्षण और संकाय विकास, देखें Block wise चुने गए अध्यापकों की लिस्ट।

माइक्रो-टीचिंग एक शिक्षक प्रशिक्षण और संकाय विकास तकनीक है जिससे शिक्षक सहकर्मी और / या छात्रों से रचनात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए एक शिक्षण सत्र की रिकॉर्डिंग की समीक्षा करते हैं और उनके शिक्षण तकनीक में क्या सुधार किए जा सकते हैं।

Fatehpur : वित्तीय वर्ष 2019-20 का द्वितीय छमाही आन्तरिक सम्प्रेषण कराये जाने के संबंध में आदेश।

वित्तीय वर्ष 2019-20 का द्वितीय छमाही आन्तरिक सम्प्रेषण कराये जाने के संबंध में आदेश।

ऑडिट में सभी ब्लॉग संसाधन केन्द्र, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र, विद्यालय प्रबंध समिति का समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।

FATEHPUR : मानव सम्पदा पोर्टल पर फीडिंग में लापरवाही पड़ेगी भारी, शिक्षकों के साथ बीईओ पर भी होगी कार्यवाई, 15 जुलाई तक काम न होने पर रुकेगा वेतन

बीएसए सख्त : शिक्षकों के साथ बीइओ पर भी होगी कार्रवाई, तय समय 15 जुलाई तक काम न होने पर रुकेगा वेतन।शिक्षक खुद कर सकते हैं डाटा अपलोड : बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गूगल लिंक

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments

पर 15 जुलाई तक डाटा अपलोड करने एवं त्रुटियों के सुधार के लिए वक्त दिया गया है। इस काम को शिक्षक खुद ही कर सकते हैं। गूगल लिंक के माध्यम से कार्य किया जा सकता है। बताया कि जिले में करीब 98 प्रतिशत डाटा फीड हो चुका है। शेष को डाटा अपलोड करने के साथ साथ त्रुटियों का संशोधन भी करने के लिए सख्ती के साथ कहा गया है। अन्यथा की स्थिति में शिक्षकों के साथ साथ सम्बंधित बीईओ के भी वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।

Fatehpur : समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी/ समस्त प्रधानाध्यापक/सहायक लेखाकार का माह जुलाई 2020 का वेतन अवरूध्द, देखें कारण!

बेसिक स्कूलों के तैनात फर्जी शिक्षकों कार्यरत की नियुक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में आदेश जारी

मानव सम्पदा पोर्टल पर अब शिक्षक-कर्मचारी खुद अपलोड कर सकेंगे अपने अंकपत्र व प्रमाणपत्र, पोर्टल पर आया ऑप्शन, क्लिक कर देखें

नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर के दिये गए स्टेप को फॉलो करें

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments

Step 1 :  पहले मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉगिन करें।

Step 2: खुले होम पेज पर पहला होम टैब के बगल के General टैब में  क्लिक करें।

Step 3 : दिख रहे विकल्पों में upload documents को चुन लें।

बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय ट्रांसफर का मामला पहुँचा हाईकोर्ट, योगी सरकार ने जवाब तलब, अगली डेट 16

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले को लेकर दाखिल दर्जनों याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए प्रदेश सरकार से मामले की जानकारी मांगी है। शिक्षकों की ओर से याचिकाएं दाखिल कर कहा गया है कि उन्होंने अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन किया है। उनके प्रार्थनापत्र अपर निदेशक शिक्षा के समक्ष अंतिम निर्णय के लिए लंबित हैं। मगर अपर निदेशक की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है।

दीपिका श्रीवास्तव सहित लगभग एक दर्जन अध्यापकों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र ने सरकारी वकील को इस मामले में 16 जुलाई तक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। याचिका पर अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी।

स्थानान्तरण हेतु मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किये जाने के सम्बंध में