फतेहपुर : दस वर्षों में नियुक्त बेसिक शिक्षकों की होगी जांच, अब शासन के आदेश के मद्देनजर विभाग ने शिक्षकों से मांगे दस्तावेज

फतेहपुर : जिले में 2010 से अब तक विभिन्न शिक्षक भर्तियों के अधीन नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच कराकर सूची शासन को मुहैया कराई जाएगी। शासन की मंशा पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वर्ष 2010 से अब तक जिले में तैनाती पाने वाले सभी बेसिक शिक्षकों से उनके सभी शैक्षिक एवं नियुक्ति सम्बन्धी अभिलेख एकत्र कराए जाएं। अनामिका एवं फर्जी नियुक्तियों से संबंधित मामलों के सामने आने के बाद सभी शिक्षकों की जांच कराई जाएगी। पिछले दस वर्षों के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद परहुई विभिन्न शिक्षक भर्ती शासन के रडार पर हैं। एक तरफ जहां सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से शिक्षा स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले शिक्षकों के अभिलेखों की एसआईटी जांच कराई जा रही है तो वहीं अब पिछले नौ वर्षों में कई शिक्षक भर्तियों के अधीन नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच कराने का निर्णय किया गया है। 2018 में शासन द्वारा गठित की गई समिति ने जांच कराने का फैसला किया था। इसके बाद अब अनामिका एवं फर्जी शिक्षकों के सामने आने के बाद शासन ने बड़े पैमाने पर जांच कराने का फैसला किया है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि 2010 से अब तक जितनी भी सहायक शिक्षक पद पर भर्ती हुई हैं उनकी अलग अलग सूची तैयार की जाए। प्रत्येक भर्ती के अन्तर्गत कितने शिक्षक नियुक्त किए गए हैं, सभी को चिन्हित किया जाए। उन्होंने ताकीद दी कि यह मामला शासन की प्राथमिकता में है इसलिए निर्धारित अवधि में सूचना निर्धारित फार्म के साथ उपलब्ध कराएं।

बीआरसी में शिक्षकों की भीड़ :  इस समय 2010 से बाद नियुक्त हुए शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों एवं अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेखों समेत अन्य सभी प्रपत्रों की जांच कराई जा रही है। इसके लिए निर्धारित प्रारूप पर विवरण भराकर अभिलेखों की स्वप्रमाणित फोटोप्रतियां भी जमा कराई जा रही हैं। इसके चलते ब्लॉक संसाधन केन्द्रों में शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की खासी भीड़ एकत्र हो रही है।


शिक्षकों का होने लगा पुलिस वेरिफिकेशन :  नियुक्तियों में धांधली देख शासन ने पिछली भर्ती से शिक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी शुरू करा दिया है। शासन ने भी पहले 2010 से अब तक सभी भर्तियों के अधीन चयनित हुए शिक्षकों का उनके पतों पर पुलिस वेरिफिकेशन कराने का फैसला किया था। कहा जा रहा है कि शासन अब प्रत्येक बिन्दु की बारीकी से जांच कराएगा। हालांकि 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के अधीन नियुक्त हुए शिक्षकों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने में पसीने छूट गए थे।

69,000 शिक्षक भर्ती मामला: शिक्षा मित्रों के लिए 60-65 फीसदी कट ऑफ काफी ज्यादा- सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा, प्रथमदृष्टया हमें भर्ती परीक्षा में शिक्षा मित्रों के लिए 60-65 फीसदी कट ऑफ काफी ज्यादा लगता है। कोर्ट ने अपनी इस मौखिक टिप्पणी में यह भी कहा, हमें नहीं लगता कि इस परीक्षा में बीएड छात्रों को शामिल करने पर कोई आपत्ति होनी चाहिए। इस मामले में सुनवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी।

जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस मोहन एम शांतनागौदर की पीठ ने सुनवाई के दौरान मौखिक तौर पर कहा, हमें नहीं लगता कि भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मंगाने से पहले या बाद में कटऑफ में फेरबदल करने में आपत्ति होनी चाहिए। दरअसल, अभ्यर्थियों के एक समूह ने परीक्षा प्रक्रिया के दौरान कटऑफ बढ़ाने को चुनौती दी है। पीठ ने कहा कि प्रथमदृष्टया शिक्षामित्रों के लिए 60-65 कट ऑफ अधिक नजर आता है। 

1 जुलाई 2020 से देय वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जारी हुआ आदेश ।

नहीं रुकेगी वार्षिक वेतन वृद्वि जोलाई व जनवरी में नियमानुसार लगेगी ।

जुलाई 2020 से दे वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जारी हुआ आदेश उपर्युक्त सूचना में कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 की वार्षिक वेतन वृद्धि जा चुकी है उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराया जाए जिससे मां जुलाई 2000 वेतन का बिल जनरेट किया जा सके

एटा में 5 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया, शिक्षकों पर रिकवरी को शिक्षा विभाग से कार्यवाही

एटा में 5 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया, शिक्षकों पर रिकवरी को शिक्षा विभाग से कार्यवाही

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पांच फर्जी शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। बीएसए संजय सिंह का कहना है कि एफआईआर की कार्रवाई बाद में की जाएगी। शिक्षा विभाग ने डीएम सुखलाल भारती ने अनुमोदन मिलने के बाद यह कार्रवाई की है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन से जारी प्रथम सूची में शामिल पांच फर्जी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की बर्खास्तगी को मंगलवार को कर दी गई है। इस आशय का पत्र बुधवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए भेजी पत्रावली पर डीएम ने कार्रवाई को अनुमोदन दे दिया है। डीएम के अनुमोदन के बाद मंगलवार को कार्रवाई कर दी गयी।
बीएसए ने कहा कि बर्खास्तगी के बाद एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई बाद में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बर्खास्त होने वाले पांच शिक्षकों में ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला सुम्मेर के प्रधानाध्यापक प्रियंका, ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चपरई के प्रधानाध्यापक गीता, प्राथमिक विद्यालय रजकोट सहायक अध्यापक आभा, ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किसर्रा अमृतपुर की सहायक अध्यापक अनीता, ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वृंदावन बाथम शामिल हैं। इन शिक्षकों पर रिकवरी को शिक्षा विभाग से कार्रवाई चल रही है। इन शिक्षकों से विभाग को लगभग दो करोड़ रुपये की रिकवरी होनी है।

मानव सम्पदा पर DOCUMENTS UPLOAD करने की प्रक्रिया रोक दी गयी है, देखें

अभी शिक्षक साथी परेशान न हो लेकिन 15 तक अपने मानव सम्पदा में संशोधन अवश्य कर ले .

मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया रोक दी गयी है । 

क्योंकि वेबसाइट पर लिख कर आ रहा है कि

DOCUMENTS UPLOAD WILL BE OPEN ON NEXT WORKING DAYS..

नोट: जैसे ही प्रकिया शुरू होती है आपको सूचित किया जायेगा.

राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद महोदय ने वेतन रोकने का दिया आदेश, देखें कारण👇

अंकपत्र व प्रमाणपत्र मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड, देखें पूरा प्रोसेस

सबसे पहले लिंक  http://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाकर साइट ओपन करें और अपना user id व पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉग इन कर लें।


STEP-1 General  के ऑप्शन पे ok करें,


STEP-2 फिर View Upload Document  पर ok करे,


STEP-3 Document Category– यहाँ दो ऑप्शन है: ०१–Educational Document ०२— other Documents


इसमे आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो १ नम्बर पर टिक करें फिर,

STEP-4 Document type– यहां दो प्वाइंट है- (मार्कसीट और सर्टिफिकेट–  सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करें)

STEP-5 Marksheet type — सेलेक्ट करें–10th, 12th, BA, B.com जो भी आप सबमिट/अपलोड करना चाहते  हो।

STEP-6 Stream/speciality–सेलेक्ट करें(अगर ऑप्शन में आता है तो सेलेक्ट करें, अन्यथा इसे छोड़ सकते है)

STEP-7 Issue Date- इसमे तारीख़/माह,वर्ष सबमिट करें

STEP-8 Roll no/Enrollment no–सबमिट करें

STEP-9 Description –बोर्ड, विश्वविद्यालय सबमिट करें

STEP-10 Document file–अपलोड करें( जो डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है जैसे 10th का सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते है तो उसकी pdf पहले से ही बना कर सेव करके रखें)

 (कोई PDF फ़ाइल 100KB से ज्यादा न हो)👉Submit पर क्लिक,Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा यहां पर Ok करें, फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।

31 मार्च 2020 को रिटायर हुए बेसिक शिक्षकों के सेवानिवृत्तिक देयकों के भुगतान के सम्बन्ध में आदेश जारी

उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ :मुख्य सचिव महोदय के आदेश का अनुपालन कराने के सम्बन्ध में पत्र।

SIEMAT : ARP तथा SRG हेतु प्रशिक्षकों का ONLINE प्रशिक्षण (TOT) कार्यक्रम दिनांक 6-17 जुलाई,2010 के आयोजन के सम्बंध में।