जुलाई 2020 से दे वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जारी हुआ आदेश उपर्युक्त सूचना में कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 की वार्षिक वेतन वृद्धि जा चुकी है उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराया जाए जिससे मां जुलाई 2000 वेतन का बिल जनरेट किया जा सके
Author: OmRaj
CBSE 10th Result 2020 Live updates : आज cbseresults.nic.in पर जारी होगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, एक क्लिक में जाने अपना रिजल्ट
CBSE 10th Result 2020 Live updates : आज cbseresults.nic.in पर जारी होगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, एक क्लिक में जाने अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए नीचे लिंक में क्लिक करना होगा👇
http://www.cbseresults.nic.in/
🔴बताया जा रहा है कि रिजल्ट 10 से 12 बजे के बीच कभी भी जारी हो सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) और डिजरिजल्ट्स ( DigiResults ) ऐप से भी चेक कर सकेंगे।
🔴
IVRS सिस्टम से यूं चेक करें रिजल्ट– अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें।
– इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी।
🔴
SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका– 12वीं के रिजल्ट के समय जारी किया गया था ये नंबरसीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट के दौरान SMS से रिजल्ट जारी करने का नंबर जारी किया था। हो सकता है कि बोर्ड 10वीं के लिए नया नंबर जारी करे या फिर 12वीं वाला नंबर ही रहने दे।
🔴 12वीं वाले छात्र ऐसे चेक कर रहे थे अपना रिजल्टअपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse12 और भेज दें 7738299899 पर। उदाहरण – जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है तो आपको मैसेज करना होगा – cbse12 1234567891
🔴Important NEWS
इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे एब्रीविएशन शब्द देखने को मिलेंगे। RT का मतलब रिपीट थ्योरी होता है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग पास होना होता है। RT वाले स्टूडेंट्स को थ्योरी का पेपर फिर से देना होगा। लेकिन 10वीं में ये एब्रीवेशन देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 10वीं में कम्युलेटिव स्कोर देखा जाता है।
● RW का मतलब रिजल्ट विदहेल्ड Result Withheld । यानी कुछ कारणों से रिजल्ट रोका जाना।
● RL मतलब रिजल्ट लेटर (Results Later)। यानी इनका रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।
● COMP मतलब कंपार्टमेंट। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, पासिंग मार्क्स (33) हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखा जाएगा।
● ER का मतलब एसेंशियल रिपीट। इस बार फेल की जगह यही शब्द लिखा होगा। एसेंशियल रिपीट मतलब जिन्हें अनिवार्य तौर पर अगले साल फिर से सभी विषयों की परीक्षा में बैठना होगा।
● XXXX का मतलब होगा इंम्प्रूवमेंट।
🔴 इस बार सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया कि वो मार्कशीट में FAIL लिखने की बजाय Essential Repeat लिखा जाएगा
◆🔴सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर नजर रहेगी। 12वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया। यहां 98 फीसदी बच्चे पास हुए। अब देखना होगा कि 10वीं का रिजल्ट कैसा रहता है।
एटा में 5 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया, शिक्षकों पर रिकवरी को शिक्षा विभाग से कार्यवाही
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पांच फर्जी शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। बीएसए संजय सिंह का कहना है कि एफआईआर की कार्रवाई बाद में की जाएगी। शिक्षा विभाग ने डीएम सुखलाल भारती ने अनुमोदन मिलने के बाद यह कार्रवाई की है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन से जारी प्रथम सूची में शामिल पांच फर्जी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं की बर्खास्तगी को मंगलवार को कर दी गई है। इस आशय का पत्र बुधवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं तक पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों की बर्खास्तगी के लिए भेजी पत्रावली पर डीएम ने कार्रवाई को अनुमोदन दे दिया है। डीएम के अनुमोदन के बाद मंगलवार को कार्रवाई कर दी गयी।
बीएसए ने कहा कि बर्खास्तगी के बाद एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई बाद में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बर्खास्त होने वाले पांच शिक्षकों में ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला सुम्मेर के प्रधानाध्यापक प्रियंका, ब्लॉक सकीट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चपरई के प्रधानाध्यापक गीता, प्राथमिक विद्यालय रजकोट सहायक अध्यापक आभा, ब्लॉक जलेसर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किसर्रा अमृतपुर की सहायक अध्यापक अनीता, ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वृंदावन बाथम शामिल हैं। इन शिक्षकों पर रिकवरी को शिक्षा विभाग से कार्रवाई चल रही है। इन शिक्षकों से विभाग को लगभग दो करोड़ रुपये की रिकवरी होनी है।
69000 शिक्षक भर्ती लाइव सुप्रीम कोर्ट अपडेट : सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश
69000 शिक्षक भर्ती लाइव सुप्रीम कोर्ट अपडेट:- सुनवाई की पल-पल की अपडेट इसी पोस्ट में नीचे मिलेगी।
जीत 65 60 कटऑफ पर ही होगी जज साहब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम में आंसर देने में सरलता रहती है क्योंकि उसमें चार विकल्प होते हैं और उनमें से तीन विकल्पों को एलिमिनेट करके सही आंसर तक पहुंचा जा सकता है इसलिए सरकार द्वारा लगाया गया कट ऑफ 65/ 60 – हाई नहीं है ।। लंच के बाद होने वाली सुनवाई पर टीम की नजर बनी हुई है आप लोग निश्चिंत रहें जीत 65/60 कटऑफ पर ही होगी होगी और हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट जीत के साथ मुहर लगाएगी
कल की डेट लगाई गई, बेंच कल नहीं बैठनी थी पर केवल 69000 शिक्षकभर्ती मामले के लिए कल बेंच बैठेगी ।
किसी भी अधिवक्ता को रिपीट बहस करने से मना किया गया ।
कल सुबह 10:30 से बहस जारी रहेगी ।।
आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थी परेशान न हों, नोटिस आने के बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली11 बजे लगभग नोटिस प्राप्त (AOR) होगा, किकब होगी सुनवाई….
Micro Teaching: माइक्रो-टीचिंग एक शिक्षक प्रशिक्षण और संकाय विकास, देखें Block wise चुने गए अध्यापकों की लिस्ट।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अनियमित/नियम विरूद्ध/फर्जी रूप से नियुक्त शिक्षकों के विरूद्ध एस0आई0टी0/एस0टी0एफ0/जिला स्तरीय समिति/अन्य द्वारा की जा रही जाँच कार्यवाही के संबंध में।
सीएम योगी ने COVID-19 पर की समीक्षा बैठक, दिए यह नवीन निर्देश
मानव सम्पदा पोर्टल पर फिर से अपलोड हो रहे डॉक्यूमेंट, 15 जुलाई के पहले अपलोड करें अपने डॉक्यूमेंट – Ehrms Manav samosa Portal Document Uploading Start…
मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया जो कुछ समय से रुकी हुई थी पुनः प्रारम्भ कर दी गयी है। साइट पर सबमिट ऑप्शन की जगह Documents upload will be open on next working day लिखकर आ रहा था जो अब हट गया है।और अब साइट पर सबमिट ऑप्शन आ गया है आप सभी अपने अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है । कल शासन द्वारा निर्धारित डेड लाइन भी समाप्त होने वाली है । बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम के एक सर्वे के मुताबिक अभी 60 से अधिक ओवर आल प्रदेश में डेटा करेक्ट भी नही हो पाया है ।
मानव सम्पदा वेबसाइट में आ रही दिक्कतों में कारण अभी बहुतों के ई सर्विस बुक में करेक्शन शेष है । कई जनपदों में ई सर्विस बुक करेक्शन हेतु जिम्मेदार कम्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी कोरोना डिटेल के लिए डीएम ऑफिस में लगी है । इसके चलते करेक्शन की रफ्तार में लगाम लगा है ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर पुनः समय बढ़ाये जाने की मांग की है ।