COMMON ELIGIBILITY TEST : संयुक्त योग्यता परीक्षा को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर होगी भर्ती

Common Eligibility Test : संयुक्त योग्यता परीक्षा को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर होगी भर्ती

नई दिल्ली : Common Eligibility Test (CET): केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए एक ही संयुक्त योग्यता परीक्षा (Common Eligibility Test – CET) को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के सचिव सी चंद्रमौली से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान की लगभग 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं और इन सभी की परीक्षाओं को हम धीरे-धीरे समय के साथ भविष्य में सामान्य पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test) कराएंगे। हालांकि, आरम्भ में केवल तीन एजेंसियों के परीक्षाओं को सामान्य बनाया जा रहा है।

मंजूरी मिलने के बाद संयुक्त योग्यता परीक्षा का आयोजन अगले वर्ष यानि 2021 से किया जाना है, इसके तहत सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को केंद्रीय विभागों एवं संगठनों में भर्ती के लिए अलग-अलग आवेदन नहीं करने होंगे।

क्या है संयुक्त योग्यता परीक्षा?

सरकार ने संयुक्त योग्यता परीक्षा का प्रस्ताव सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा बेरोजगारों को सहुलियत देने के उद्देश्य किया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्री जितेंद्र सिंह ने 13 मार्च 2020 को जानकारी दी थी कि सरकारी एजेंसियों और हर वर्ष आवेदन करने वाले 2.5 करोड़ उम्मीदवारों हेतु भर्ती प्रक्रिया को दुरूस्त करने के लिए केंद्र सरकार एक ऑटोनॉमस बॉडी ‘नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency – NRA)’ का गठन करेगी जो कि कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का ऑनलाइन आयोजन करेगी।

National Recruitment Agency (NRA) 2020 : केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी नौकरियों में सीईटी के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी स्थापित करने की दी अनुमति।

NRA 2020 अब सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी बल्कि एक ऑनलाइन सीईटी होगी।

NRA 2020 : केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्र सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सभी अराजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए प्रस्तावित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित करने के लिए एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एनआरए की मंजूरी के साथ, भारत में नौकरी तलाशने वाले उम्मीदवार, जो विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों के लिए कई परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें अब एक ही ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा, सीईटी के लिए उपस्थित होना होगा। इसके स्कोर तीन साल तक मान्य होंगे।

सरकार के सचिव, सी चंद्रमौली ने कहा कि केंद्र सरकार में लगभग 20 से अधिक भर्ती एजेंसियां हैं। हालांकि, हम अब तक केवल तीन एजेंसियों की परीक्षाएं ही सामान्य कर रहे हैं, लेकिन हम सभी भर्ती एजेंसियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कर सकेंगे। बता दें कि सीईटी आयोजित करने के लिए एनआरए स्थापित करने का प्रस्ताव इस वर्ष 1 फरवरी को अपने केंद्रीय बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं का हिस्सा था।

नई राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के तहत ये बड़े बदलाव होंगे : अब सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में गैर-राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए कोई अलग से परीक्षा नहीं होगी, बल्कि एक ऑनलाइन सीईटी होगी। परिणाम की घोषणा की तारीख से CET के स्कोर तीन साल तक मान्य होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दो अतिरिक्त मौके मिलेंगे। तीनों स्कोर में से सबसे अच्छा माना जाएगा। NRA द्वारा CET मेरिट लिस्ट राज्य सरकार की नौकरियों में भर्ती के लिए लागत-साझाकरण के आधार पर भी लागू होगी। एनआरए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के समान होगा, जो पूरे भारत में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है।

राज्य नहीं ले सकते परीक्षाएं रद्द कराने का फैसला:- HRD

राज्य नहीं ले सकते परीक्षाएं रद्द कराने का फैसला:- HRD

मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पाने वालों के रिकॉर्ड की अब होगी जांच, सन 1999 से अब तक चयनित मृतक आश्रित की जांच के आदेश जारी

मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पाने वालों के रिकॉर्ड की अब होगी जांच, सन 1999 से अब तक चयनित मृतक आश्रित की जांच के आदेश जारी – Investigation of Dependents of deceased

लखनऊ। शासन ने समाज कल्याण विभाग में पिछले 20 साल में मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पाने वालों के रिकॉर्ड की जांच कराने का निर्णय लिया है। हाल ही में विभाग में मृतक आश्रित श्रेणी में गलत ढंग से नियुक्ति पाने वाले 2 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं, जबकि दो अन्य के खिलाफ जांच प्रारंभ की गई है। ये मामले सामने आने पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। समाज कल्याण विभाग में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी देने में हैरतअंगेज कारनामे सामने आए हैं। एक बर्खास्त अधिकारी के बेटे को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी दे दी गई, जबकि एक अन्य मामले में माता-पिता दोनों के सरकारी सेवा में होने पर भी स्त्री को इस कोटे का लाभ दिया गया।पिता की मृत्यु होने पर उसे पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्ति दे दी गई। माता-पिता दोनों के सरकारी सेवा में होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता है। इस तरह से नौकरी पाने वाले दो अन्य मामलों में भी जांच की जा रही है। उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से ही ये गड़बड़ियां हुई हैं। इसलिए इन मामलों में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी और गलत ढंग से नौकरी पाने वालों से वेतन की बिक्री भी की जाएगी। 

1999 से लेकर अब तक विभाग में करीब 30 लोगों को इस योजना का लाभ दिया गया है। इस बारे में संपर्क  किए जाने पर अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण मनोज सिंह ने बताया कि पिछले 20 साल में जिन्होंने भी मृतक आश्रित कोटे में नौकरी पाई है, उनके रिकॉर्ड की जांच करवाई जा रही है।

डीए में जुलाई से 3% वृद्धि होगी,2021 से मिलेगा।

🔴 31 जुलाई 2020 को घोषित आंकड़ो में सूचकांक दो अंक बढ़कर332 हुआ।

🔴 केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों काट दिए 21वीं सदी से बढ़कर 24 फ़ीसदी पर हो जाएगा

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार वर्ष 2019 हेतु जिला चयन समिति में राज्य प्रतिनिधि को नामित किये जाने के सम्बन्ध मे

शिक्षक – कर्मचारी मानव सम्पदा पर क्या और कैसे डॉक्युमेंट्स उपलोड करें? यहां देखें Datails👇

क्या उपलोड करें? अपलोड होने वाले दस्तावेजों की सूची:
 1.10 वीं मार्कशीट
 2.10 वाँ प्रमाण पत्र
 3.12 वीं की मार्कशीट
 4.12 वाँ प्रमाण पत्र
 5. स्नातक अंतिम वर्ष की मार्कशीट
 6. स्नातक degree प्रमाण पत्र
 7. BTC अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट 
 8. बीटीसी प्रमाण पत्र/ SBTC प्रमाणपत्र
 9. टीईटी / सीटीईटी प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो)
 10 पैन कार्ड
 11 डीएल (वैकल्पिक अनिवार्य नहीं)

 यह सभी डाक्यूमेंट्स निम्नलिखित चरण का प्रयोग करके आप स्वयं की मानवसंपदा आईडी पर अपलोड करें।

 अब कोई भी अपने डॉक्यूमेंट पिछले दिनों जारी की गई मेल आईडी पर न भेजा गया। अपने डॉक्यूमेंट स्वयं ही अपलोड करते हुए स्वयं सुनिश्चित कर लें कि आपकी डॉक्यूमेंट पूर्णतयः और सही अपलोड हो गई है इसकी जिम्मेदारी आप स्वयं की होगी।
डॉक्यूमेंट अपलोड कैसे करें? डॉक्यूमेंट अपलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी-

 वेबसाइट- www.ehrms.upsdc.gov.in

 ➡️ ehrms लॉगिन

 1.सबसे पहले उक्त वेबसाइट के माध्यम से अपनी मानव संपदा आईडी लॉगिन करें।  (आई डी में अपनी मानव संपदा आईडी भरें और पासवर्ड आपके नाम के शुरुआत के तीन अक्षर बड़े रूप में उसके बाद जन्मतिथि जैसे ABC19XX, जिन्होंने पसवॉर्ड बदल दिया है वे अपने पासवर्ड का प्रयोग करें)
2. लॉगिन के उपरांत GENERAL ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसमें नीचे की ओर view upload document का ऑप्शन आ रहा होगा।
4.उस पर आप क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है।
दो प्रकार का दस्तावेज है
 (I) शिक्षा(Education)
 (शिक्षा में मार्कशीट और प्रमाण पत्र)
 (ii) अन्य लोग डीएल और पैनकार्ड में
सभी डॉक्यूमेंट jpg/.jpeg, .pdf फॉर्म में अपलोड होंगे।  किसी सहायता के लिए आप कंप्यूटर कैफ़े का प्रयोग कर सकते हैं। (maximum file size – 100kb, valid file type – .jpg/.jpeg, .pdf))

मानव सम्पदा पर कुछ प्रश्नों का समाधान:


०१– 10th के लिए Stream/speciality कॉलम में-NA सेलेक्ट करना पड़ेगा।

०२– BTC के लिए *Document type इस कॉलम में सर्टिफिकेट/मार्कसीट जिसे पहके अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name – में certificate courses सेलेक्ट करें stream/speciality -कॉलम में BTC का ऑप्शन आ जायेगा।।

०३– Ctet, TET, Ett, jbt, ntt, के लिए Document type– सर्टिफिकेट/मार्कसीट में जिसे पहले अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें, Qualification Name में- teacher Training Course सेलेक्ट करना होगा, Stream/speciality — कॉलम में- CTET, TET ये सब मिल जाएगा

०४– स्नातक स्तर के डाक्यूमेंट अपलोड करते समय Stream speciality- कॉलम में क्या दर्ज किया जाय, इसे लेकर कन्फ्यूजन है लोगो में, इसी निराकरण के लिए आज मैं कुछ मित्रो से बात किया हूँ इस संबंध में जिसका सॉल्यूशन नीचे दे रहा हूँ,👇

०१ Document type- Marksheet/Certificate
०२ Qualification name- BA, B.sc, या जो भी हो,
०३ Stream speciality— इस कॉलम में लास्ट ईयर के दो विषय में से कोई एक,(और उसी दो में से जिस विषय से आगे डिग्री ली गई हो उसे सेलेक्ट करें)

Stream speciality में क्या दर्ज किया जाय इसे लेकर काफ़ी भ्रम बना हुआ है। जहां तक मैं समझ पा रहा हूँ,और इसके कुछ जानकार लोगो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि Stream speciality- कॉलम में ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में दो विषय होते है, इन दो विषय मे से आप वही विषय सेलेक्ट करे जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन के आगे पढाई/डिग्री(MA, M. sc. etc) ली है. 👉Issue Date – की बाध्यता नही है।

 नोट- यह कार्य समयबद्घ है।  डॉक्यूमेंट अपलोड न होने की दशा में आप स्वयं जिम्मेदार होंगे और वेतन आहरित होना संभव नहीं हो पायेगा। आप इसलिए 31 जुलाई तक आपको किसी भी कंप्यूटर कैफ़े पर अपने उक्त डॉक्यूमेंट ले जाएं अपना मानव संपदा पोर्टल पर एहम आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उक्त विवरण स्टेप्स का प्रयोग करते हुए अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करके हाल ही में करा लें।

🛑 मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले अभिलेखों का विवरण, अपलोड किए जाने वाले डॉक्युमेंट की सूची देखने के लिए क्लिक करें 👈

 वेबसाइट पर जायें – www.ehrms.upsdc.gov.in

बेसिक के फर्जी शिक्षकों के खिलाफ तेज होगा अभियान, बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा- फर्जी शिक्षकों को जाना होगा जेल, होगी वेतन वसूली

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों पर व्यापक पैमाने पर कार्रवाई हो रही है। अब तक 1701 फर्जी शिक्षक बर्खास्त किये जा चुके हैं। जितने भी फर्जी शिक्षक होंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा। उनसे वेतन वसूली की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।  उन्होंने गुरुवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में बसपा व सपा शासनकाल में फर्जी शिक्षकों की भर्ती हुई। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही फर्जी शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। 

श्री द्विवेदी ने कहा कि आगरा विश्वविद्यालय की फर्जी लगातार शिक्षक बनने वाले चार हजार शिक्षकों को चिह्नित किया गया है। इनके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अब तक 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हो चुकी है लेकिन एक भी शिकायत नहीं हुई। कस्तूरबा विद्यालय में अनामिका शुक्ला प्रकरण आने के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी शिक्षकों का सत्यापन शुरू हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में संविदा पर तैनात होने वाले शिक्षकों के शैक्षिक अभिलेखों का बोर्ड एवं विश्वविद्यालयों से सत्यापन भी अब अनिवार्य होगा।
ऑनलाइन पढाई बनी संकट मोचनउन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में परिषदीय शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाई में सक्रिय सहभागिता की है। ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से ही बच्चों की शिक्षा में अवरोध नहीं उत्पन्न हुआ। बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों द्वारा उनके घरों पर निशुल्क किताबें उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यूनिफार्म के साथ मॉस्क भी देने पर विचार किया जा रहा है। लॉक डाउन के समय का मिडडे मील का खाद्यान्न व परिवर्तन लागत बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षण और विभागीय कार्यो को सहज व पारदर्शी बनाने के लिए पूरी व्यवस्था को ऑनलाइन किया जा रहा है। 
मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों व छात्रों का विवरण दर्ज हो रहा है। इससे फर्जीवाड़ा पकड़ में आ रहा है।  उन्होंने कहा कि शैक्षिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रेरणा एप लांच किया गया है। इसके लिए शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए अत्याधुनिक पैटर्न पर कार्यक्रमों से परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है।  बेसिक शिक्षा मंत्री ने सर्किट हाउस में मंडल व जिला के शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें स्कूल खुलने से पहले बच्चों को किताबें घरों पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने लॉकडाउन अवधि को लेकर मिडडे मील के अन्तर्गत खाद्यान्न व परिवर्तन लागत के वितरण की प्रगति का जायजा लिया। 
अभिभावकों ने दिया ज्ञापनगोरखपुर के दर्जन भर अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी को स्कूल द्वारा फीस के लिए बनाये जा रहे दबाव सम्बंधी ज्ञापन दिया। साथ ही अभिभावकों ने समस्या बतायी की कोरोना काल में व्यापार, नौकरी सब ठप है। ऐसे में हम फीस कैसे जमा करें। 

1 जुलाई 2020 से देय वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जारी हुआ आदेश ।

नहीं रुकेगी वार्षिक वेतन वृद्वि जोलाई व जनवरी में नियमानुसार लगेगी ।

जुलाई 2020 से दे वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सूचना उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जारी हुआ आदेश उपर्युक्त सूचना में कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 की वार्षिक वेतन वृद्धि जा चुकी है उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराया जाए जिससे मां जुलाई 2000 वेतन का बिल जनरेट किया जा सके

69000 शिक्षक भर्ती लाइव सुप्रीम कोर्ट अपडेट : सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश

69000 शिक्षक भर्ती लाइव सुप्रीम कोर्ट अपडेट:- सुनवाई की पल-पल की अपडेट इसी पोस्ट में नीचे मिलेगी।

जीत 65 60 कटऑफ पर ही होगी जज साहब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम में आंसर देने में सरलता रहती है क्योंकि उसमें चार विकल्प होते हैं और उनमें से तीन विकल्पों को एलिमिनेट करके सही आंसर तक पहुंचा जा सकता है इसलिए सरकार द्वारा लगाया गया कट ऑफ 65/ 60 – हाई नहीं है ।। लंच के बाद होने वाली सुनवाई पर टीम की नजर बनी हुई है आप लोग निश्चिंत रहें जीत 65/60 कटऑफ पर ही होगी होगी और हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट जीत के साथ मुहर लगाएगी

कल की डेट लगाई गई, बेंच कल नहीं बैठनी थी पर केवल 69000 शिक्षकभर्ती मामले के लिए कल बेंच बैठेगी ।
किसी भी अधिवक्ता को रिपीट बहस करने से मना किया गया ।
कल सुबह 10:30 से बहस जारी रहेगी ।।

आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थी परेशान न हों, नोटिस आने के बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली11 बजे लगभग नोटिस प्राप्त (AOR) होगा, किकब होगी सुनवाई….

मानव सम्पदा पर DOCUMENTS UPLOAD करने की प्रक्रिया रोक दी गयी है, देखें

अभी शिक्षक साथी परेशान न हो लेकिन 15 तक अपने मानव सम्पदा में संशोधन अवश्य कर ले .

मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया रोक दी गयी है । 

क्योंकि वेबसाइट पर लिख कर आ रहा है कि

DOCUMENTS UPLOAD WILL BE OPEN ON NEXT WORKING DAYS..

नोट: जैसे ही प्रकिया शुरू होती है आपको सूचित किया जायेगा.